ग्रामीण विकास विभाग के लोकार्पण, भूमिपूजन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अधिकारी सुनिश्चित करें - ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया



मंत्री श्री सिसोदिया ने ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा की 

मुरैना 22 मई 2023/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि ग्रामीण विकास के कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके संज्ञान में यह बात होनी चाहिये कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से निर्माण कार्य चल रहे है और कहां-कहां किस-किस जगह पर भूमिपूजन हो चुके है, की जानकारी जनप्रतिनिधियों को होनी चाहिये। मेरे आदेश का पालन 10 दिवस में अधिकारी सुनिश्चित करें। मध्यप्रदेश में अमृत सरोवर में मुरैना जिला टॉप पर रहा है। मध्यप्रदेश में 224 अमृत सरोवर तालाव स्वीकृत हुये है, जिन्हें 30 जून से पहले पूर्ण किया जाना है। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला पंचायत के समस्त सदस्य, जनपद अध्यक्ष, समस्त ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।  

मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पिछले वर्ष 101 तालाव जिले में स्वीकृत किये गये थे, जबकि इस वर्ष द्वितीय चरण में अमृत सरोवर तालाव 124 स्वीकृत किये गये है। यह सभी अमृत सरोवर 30 जून तक पूर्ण हो जाना चाहिये। इसके अलावा मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि वर्षा से पूर्व पंचायतों में नल-जल योजना या अन्य कारणों से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के खुदी पड़ी है, उन कार्यो को भी 30 जून तक पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि जिले के सभी जनपद सीईओ मुख्यालय पर निवास नहीं करत है, उनके जानकारी जिला पंचायत के सीईओ मुझे अवगत करायें, ऐसे अधिकारियों का जिले से बाहर स्थानान्तरण किया जायेगा।  

मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि जिले में 81 गौशालायें स्वीकृत की गई है, इनमें से 77 पूर्ण हो चुकी है और 43 गौशाला चारागाह स्वीकृत है, इनमें 1 हजार 323 गौवंश उपलब्ध है और 40-45 गौशालायें संचालित है। इस पर जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को संज्ञान में लेते हुये बताया कि समूह द्वारा गौशालायें संचालित बताई जा रहीं है। परन्तु आज की स्थिति में गौशाला में कोई पशु नहीं है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाय गौशालाओं में रहें, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि जिले में मजदूर 70.2 प्रतिशत है, प्रदेश के सभी जिलों में मनरेगा के कार्य चल रहे है, मजदूरों को रोजगार मिलता रहे। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि जिले में अभी तक 15 हजार 514 आवास स्वीकृत हुये है, इनमें आवास प्लस के तहत 2 हजार 200 से अधिक स्वीकृत हुये है। इस पर मंत्री ने कहा कि आवास प्लस का मतलब छूटे हुये लोगों को शामिल करना था। इस कार्य में कोताई नहीं होनी चाहिये।  

मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि जिले में पीएचई, विद्युत, सीसी के कार्य जनता से जुड़े हुये कार्य है। इन कार्यो को अधिकारी प्राथमिकता के साथ ध्यान देकर पूर्ण करें। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि जिले में पीएमजेएसवाय के तहत 8 सड़क मजूंर की गई थी, जिनका कार्य 30 जून तक पूर्ण हो जाना चाहिये। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में समिति बनाये, समिति में जिला सदस्यों से पर्ची डलवाकर उनका अध्यक्ष शीघ्र चुने, ताकि जनप्रतिनिधियों की नारागजी दूर हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायतों को 15वे वित्त की राशि बराबर-बराबर सभी पंचायतों में दी जाये। मंत्री ने शौचालय के तहत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गढ़पाले ने बताया कि जिले में 17 हजार 916 शौचालये स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से 13 हजार 971 पूर्ण हो चुके है, 3 हजार 945 शेष है। शौचालय की प्रगति 78 प्रतिशत है। बैठक में उन्होंने कहा कि सुदूर सड़कों के प्रस्ताव शीघ्र भोपाल भेजे, प्रतिलिपि से मुझे भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में शमसान घाट और स्कूल बाउण्ड्री के प्रस्ताव भी बनाये जायें। मंत्री ने इसके अलावा ओडीएफ प्लस, आवास प्लस, 15वें वित्त, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित विस्तार से समीक्षा की। 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 23 मई को लगेंगे कैम्प    

मुरैना 22 मई 2023/मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 के तहत मुरैना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 23 मई मंगलवार को सातों विकासखण्ड और सभी नगरीय निकायों में कैम्प आयोजित होंगे। 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कैम्पों में जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत बुहरपुरा, करसड़ा, रैपुरा, खोयला, जोंटई, धर्मगढ़, धोर्रा, रन्हेरा, जनपद पंचायत अम्बाह की ग्राम पंचायत तिलोल, सांगोली, पांचोली, सिकरोडी, बवारी पुरा, खरगपुरा, पाली, जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत बारे का पुरा, खासखेड़ा, भर्रेड, बनी, बिसेंठा, गुलेन्द्री, खेरा, लोलकपुरा, महटोली, करोला, सांगोली, परीक्षा, पारोली, रान्सू, खिरावली, अरदौनी, भैंसोरा, जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत मथुरापुर, बरा, निदान, निटहरा, पहावली, रूनीपुरा, सहराना में शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत रायपुर, अर्रोदा, आंतरी, जनपद पंचायत पहाडगढ़ की ग्राम पंचायत ऊमरी, बसखोह, कोहरा, जीनिया, सरसेनी, खरिका, मोहना, बघेल, अहरोली, सबलगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रसीलपुर, जाटोली, पूंछरी में शिविर लगेंगे।  

इसी प्रकार नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 21,22,23,24, नगर पालिका पोरसा में शासकीय विद्यालय शंकरपुर, अम्बाह में वार्ड क्रमांक 16, कैलारस में 13, सबलगढ़ में 16, नगर पंचायत बानमौर में वार्ड क्रमांक 13 और झुण्डपुरा में वार्ड क्रमांक 13 में शिविर लगेंगे। 

बीहड़ सफारी में रविवार को पहुंचे पर्यटक 




मुरैना 22 मई 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में बीहड़ सफारी का मुरैना जिले में संचालन किया जा रहा है। जिसमें लगातार पर्यटक घूमने के लिये आ रहें है। 21 मई रविवार को सबलगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कढ़ावना में पर्यटक पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार कर बीहड़ सफारी को घुमाया और पर्यटकों ने चंबल पहुंचकर बच्चों से साथ सेल्फी का लुत्फ उठाया। 

जितेंद्र सिंह, मंजेश, निधि यादव कार्तिकेय सिंह, देवांशी आदि ने बताया कि हम सब लोग बीहड़ सफारी का भ्रमण करने ग्वालियर से मुरैना जिले में आये है। मुरैना जिले में बीहड़ सफारी देखकर बहुत ही सुखद अनुभव और अच्छा लगा। यहां के दुर्लभ रास्ते बहुत रोमांचक है, यहां का बीहड़ भी बहुत रोमांचक है। हम सभी लोगों ने मिलकर बच्चों के साथ अपने परिवार के साथ आनन्द लिया। हमारे साथ जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी, कर्मचारीगण भी सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु साथ रहे।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में कल्याणी को 5 हजार रूपये की सहायता 



मुरैना 22 मई 2023/ग्राम पंचायत नेपरी में जनसेवा अभियान 2.0 के तहत कल्याणी भगवती रजक के पति की मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत नेपरी सरपंच द्वारा 5 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। जिसमें जन सेवा मित्र कीर्ति शाक्य, पूनम शाक्य, आकांक्षा तिवारी, नीरज धाकड़, दीपिका शर्मा भी उपस्थित रहीं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर