संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरटीओ, यातायात प्रभारी और समाजसेवियों की उपस्थिति में लॉटरी पद्धति से ई-रिक्शाओं को मिले रूट

चित्र
ई- रिक्शा चालक गलती करेंगे तो ऑनलाइन चालान पहुंचेंगे घर-घर - क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी   मुरैना 25 जुलाई 2023/ शहर को सुदंर एवं ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में विगत दिवस यातायात संबंधी बैठक हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था, कि सर्वप्रथम शहर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को नंबर, रूट निर्धारित किये जायें, तो शहर की यातायात व्यवस्था बहुत हद तक ठीक हो सकती है।   निर्देशों के तारतम्य में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, ट्राफिक प्रभारी श्री रोहित सिंह यादव, एसडीएम मुरैना, नगर निगम मुरैना, समाजसेवी श्री अरूण परमार, श्री राजेश राठौर, श्री सुरेश शर्मा, जनसम्पर्क विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ई-रिक्शा चालक की उपस्थिति में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में लॉटरी पद्धति से ई-रिक्शाओं के रूट तय किये।     क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती परिहार ने कहा कि ई-रिक्शा चालक को जो रूट दिये जायेंगे, वे उसी रूट पर रोड़ के बांई ओर चलेंगे। अगर ई-रिक्शा...

जिला चिकित्सालय मुरैना में ब्लड डोनेशन शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
  मुरैना 23 जुलाई 203/श्री दीपक गुप्ता माथुर वैष्य समाज की ओर से जिला चिकित्सालय मुरैना में रविवार को ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया।        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि इस ब्लड का उपयोग दस्तक अभियान में अतिकुपोषित चिहिन्त बच्चे एवं गरीब मरीजोंके  उपचार में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने श्री दीपक गुप्ता को भविष्य में इसी प्रकार के ब्लड डोनेशन कैम्प कराये जाने का आग्रह किया। शिविर में डोनेशन करने वाले व्यक्तियों को डॉ.राकेश शर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। शिविर में डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. चन्दकांत दुवे, डॉ. नीरजा कैन, श्री लव तोमर उपस्थिति थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीम ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस, पहाडगढ का किया निरीक्षण  मुरैना 23 जुलाई 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा और उनकी टीम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस, पहाडगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पहाडगढ में र...

विधानसभा निर्वाचन 2023 को राजस्व, पुलिस अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें - कलेक्टर

चित्र
  मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें  मुरैना 14 जुलाई 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को राजस्व, पुलिस अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने शुक्रवार को आयोजित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में बैठक के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, आबकारी अधिकारी, आरटीओ एवं चुनाव से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने कहा कि राजस्व, पुलिस अधिकारी आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। उन्होंने वल्नरेवल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन 7 दिवस के अन्दर करने के निर्देश दिये। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का ...

चिन्नोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया 8 हजार रुपए का फरारी इनामी आरोपी एक अधिया बन्दूक 315 बोर व 04 जिन्दा राउण्ड बरामद

चित्र
मुरैना, 14-7-23/ एडिटर/ शैलेंद्र श्रीवास । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,  अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राय सिंह नरवरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस श्री संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला मुरैना के अंतर्गत इनामी फरारी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत थाना चिन्नोनी पुलिस को एक 08 हजार रूपये के इनामी फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त आरोपी पूर्व में डकैत गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य भी रहा है। उक्त आरोपी पर जिले के थाना नूराबाद, देवगढ, कैलारस, पहाडगढ तथा चिनोनी में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट आदि के अपराध दर्ज है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा थाना पहाडगढ़ के अपराध में रूपये 5000/- तथा थाना नूराबाद के अपराध में रूपये 3000/- का इनाम घोषित किया गया है।  दिनांक 13.07.23 को थाना प्रभारी चिन्नोनी उप निरीक्षक अविनाश सिंह राठौड़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदयपुरा थाना चिन्नोनी का फरार आरोपी मय हथियार के ...