विधानसभा निर्वाचन 2023 को राजस्व, पुलिस अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें - कलेक्टर
मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें
मुरैना 14 जुलाई 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को राजस्व, पुलिस अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने शुक्रवार को आयोजित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में बैठक के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, आबकारी अधिकारी, आरटीओ एवं चुनाव से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने कहा कि राजस्व, पुलिस अधिकारी आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। उन्होंने वल्नरेवल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन 7 दिवस के अन्दर करने के निर्देश दिये। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का संयुक्त रूप से प्रतिदिन भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सूचना तंत्र को मजबूर रखें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर खिड़की, जाली, रैम्प, सड़क मार्ग, लाईट, पानी की व्यवस्था, छाया, शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
मतदाता सूची की शुद्धता का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश
मुरैना 14 जुलाई 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र का सर्वे कर मतदाता सूची की शुद्धता का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाये कि एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो। दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की विशेष रूप से जाँच करें और मौके पर जाकर उनके आधार नंबर, समग्र आईडी, नंबर प्राप्त करें। साथ ही समान फोटो वाले मतदाताओं का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार विलोपन और संशोधन की कार्रवाई करें।
ऐसे मतदाता जिनकी फोटो स्पष्ट नहीं है, उन मतदाताओं से संपर्क कर अपने मोबाइल से संशोधित फोटो अपलोड करें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान भवन की लेटेस्ट फोटो अपलोड कर मतदान केंद्र की सुविधाओं की जानकारी (अच्छा, बुरा) बीएलओ एप से दर्ज की जाये। एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। ऐसे युवा जो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र हैं। इसके अलावा छूटे हुए मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़े, जिससे कोई भी मतदाता, मतदान से वंचित न रह जाए।
जिले में 245.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
मुरैना 14 जुलाई 2023/ मुरैना जिले में 01 जून से 14 जुलाई 2023 तक 245.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 100 मिलीमीटर वर्षा अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 145.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना श्री सैयद मुज्जफर अली ने बताया कि जिले में 1 जून से 14 जुलाई 2023 तक सर्वाधिक 335 मिलीमीटर वर्षा पोरसा में दर्ज की गई है। सबलगढ़ में 276, मुरैना, में 246.8, अम्बाह में 226, जौरा में 223 और कैलारस तहसील में सबसे कम 164 मिलीमीटर वर्षा होना बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई शुक्रवार को सर्वाधिक 34 मिलीमीटर वर्षा अम्बाह में दर्ज की गई है। मुरैना में 11.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाही : 04 स्थानों पर अवैध मदिरा बरामद
04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये
मुरैना 14 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधी जैन के नेतृत्व में गुरूवार को अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाही की गई। कार्रवाही के दौरान 4 स्थानों पर अवैध मदिरा बरामद कर 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने बताया कि वृत मुरैना एवं वृत जौरा क्षेत्र के प्रेम नगर, ग्राम चैना, ग्राम सेठवाई, ग्राम ककरदा के पास और ग्राम छांदा में सघन गश्त की गई। गस्त के दौरान अलग-अलग स्थानों पर क्रमशः 34 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 18 पाव देसी अवैध मदिरा प्लेन बरामद की गई। इसके अतिरिक्त दो अन्य स्थानों पर 16 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 19 पाव देशी मदिरा प्लेन अवैध शराब जब्त की गई। मौके पर ही दो आरोपी रविंद्र पुत्र मुरारी जाटव एवं योगेश पुत्र केदार जाटव को गिरफ्तार किया। जबकि 03 अन्य स्थानों पर तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई। इस प्रकार कुल 04 स्थानों पर अवैध मदिरा बरामद कर कुल 04 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। इस कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक आबकारी श्री सुनील सेमर, प्रधान आरक्षक श्री कमलेश शर्मा, आरक्षक आसाराम शर्मा, सौरभ मौर्य, दीपक दीक्षित उपस्थित थे।
क्र. 137
’’समाधान आपके द्वार’’ 22 जुलाई को
मुरैना 14 जुलाई 2023/ न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्य प्रशासनिक न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में 22 जुलाई 2023 को ’’समाधान आपके द्वार’’ शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना के तहत प्रकरणों का निराकरण वैकल्पिक विवाद समाधान के विभिन्न माध्यमों के द्वारा राजीनामा के माध्यम से संपूर्ण मुरैना जिले में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना के तहत प्रशासन के समन्वय एवं सहयोग से राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन एवं नगर पालिका निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही पैरालीगल वॉलेंटियर्स आदि के सहयोग से मुरैना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को उनके बीच उत्पन्न होने वाले मामलों को आपसी समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किये जाने के संबंध में प्रेरित करें। ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना के तहत शिविरों एवं विभिन्न माध्यमों से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। आमजन से अपील है कि इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें।
शहरी साख संस्थाओं के नाम पर धोखाधड़ी से बचने की सलाह
मुरैना 14 जुलाई 2023/ शहरी साख संस्थाओं के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों से सावाधान रहने की सलाह सहकारिता विभाग द्वारा दी गई है।
सहकारिता विभाग ने स्पष्ट किया है कि मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत शहरी साख संस्थाओं द्वारा केवल अपने सदस्यों से ही अमानत राशि प्राप्त कर जरूरतमंद संस्था सदस्यों को ही ऋण प्रदान किया जा सकता है। सहकारिता विभाग ने आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया है कि लोक लुभावन योजनाओं का प्रलोभन देकर कुछ शहरी साख सहकारी संस्थाओं द्वारा गैर सदस्यों से भी जमा राशियाँ प्राप्त कर धोखाधड़ी का काम किया जा रहा है। सहकारिता विभाग ने सलाह दी है कि नागरिक ऐसी संस्थाओं के झाँसे में न आएँ।
राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान मिलेगा महंगाई भत्ता - मुख्यमंत्री श्री चौहान
एक जुलाई 23 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वालों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान
मुरैना 14 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार सदैव कर्मचारी हितैषी सरकार रही है। हमने कर्मचारियों के हितों में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे, हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। वे सभी कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में यह बात कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा। हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।
क्र. 140
ई-स्पोर्ट्स अकादमी के लिये होने वाले टेलेन्ट सर्च के लिए रजिस्ट्रेशन
23 जुलाई तक
मुरैना 14 जुलाई 2023/ ई-स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की घोषणा की गयी है। सितम्बर 2023 में होने वाले एशियन गेम्स में ई-स्पोर्ट्स को शामिल किया गया है। ई-स्पोर्ट्स अकादमी के अन्तर्गत मध्यप्रदेश राज्य ज्यूनियर ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के माध्यम से टेलेन्ट सर्च किया जा रहा है।
संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार कुशवाह ने बताया कि 27 जुलाई से 7 अगस्त 2023 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023 है। आयु सीमा- भारत वर्ष के 12 से 17 आयु वर्ग के गेमर्स प्रतिभागिता कर सकते है। अकादमी के लिये चयन ई-स्पोर्ट्स टेलेन्ट सर्च में चयनित शीर्ष खिलाड़ी मध्यप्रदेश ई स्पोर्ट्स अकादमी में सम्मिलित होगे। चयनित गेमर्स में 80 प्रतिशत मध्यप्रदेश से एवं 20 प्रतिशत देशभर से चुने गये प्रतिभागी होंगे। श्री कुशवाह ने बताया कि चयनित ई-स्पोर्ट्स एथलीट को 12 महीने की गहन कोचिंग और उच्च गुणवत्ता वाली ई-स्पोर्ट्स शिक्षा निःशुल्क प्रदाय की जायेगी। सभी प्रतिभागियों को स्वयं ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन dbit.ly// MPOPENREGISTRATIONS पर करना है। ई-स्पोर्ट अकादमी अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य जूनियर ई-स्पोर्ट्स चैमपियनशिप के माध्यम से होने वाले टेलेन्ट सर्च का प्रचार-प्रसार किया जाना है। मुरैना जिला एवं समस्त विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले स्कूलों, क्लबों एवं कोचिंग सेंन्टर आदि स्थानों में ई-स्पोर्ट्स अकादमी हेतु टेलेन्ट सर्च के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।