चिन्नोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया 8 हजार रुपए का फरारी इनामी आरोपी एक अधिया बन्दूक 315 बोर व 04 जिन्दा राउण्ड बरामद
मुरैना, 14-7-23/ एडिटर/ शैलेंद्र श्रीवास । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राय सिंह नरवरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस श्री संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला मुरैना के अंतर्गत इनामी फरारी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत थाना चिन्नोनी पुलिस को एक 08 हजार रूपये के इनामी फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त आरोपी पूर्व में डकैत गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य भी रहा है। उक्त आरोपी पर जिले के थाना नूराबाद, देवगढ, कैलारस, पहाडगढ तथा चिनोनी में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट आदि के अपराध दर्ज है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा थाना पहाडगढ़ के अपराध में रूपये 5000/- तथा थाना नूराबाद के अपराध में रूपये 3000/- का इनाम घोषित किया गया है।
दिनांक 13.07.23 को थाना प्रभारी चिन्नोनी उप निरीक्षक अविनाश सिंह राठौड़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदयपुरा थाना चिन्नोनी का फरार आरोपी मय हथियार के अपने घर ग्राम उदयपुरा में आया है उक्त आरोपी के परिवार में कृषि भूमि के बंटवारे को लेकर परिवार के लोगों से विवाद भी चल रहा है जिससे आरोपी द्वारा कोई घटना घटित की जा सकती है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी चिन्नोनी व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम उदयपुरा से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्ताशुदा आरोपी के कब्जे से एक 315 बोरी की अधिया बन्दूक व 04 जिन्दा राउण्ड भी बरामद किये गये है। उक्त आरोपी थाना पहाडगढ़ के अप.क्र. 140/22 धारा 307,294,147, 148, 149 IPC 11/13 MPDPK ACT,
अप.क्र. 138/22 धारा 394, 506, 34 IPC, 11/13 MPDPK ACT, थाना नूराबाद के अप.क्र. 35/22 धारा 394 IPC, 11/13 MPDPK ACT, थाना देवगढ़ के अप.क्र. 01/22 धारा 427,323, 294, 506 IPC तथा
थाना चिन्नोनी के अप.क्र. 222/22 धारा 294,323,325, 506, 34 IPC में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कैलारस में अप.क्र. 64/18 धारा 147, 148, 149, 307, 302 IPC 25/27 आयुद्ध अधि का अपराध भी पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि अविनाश सिंह राठौड, सउनि धीरज सिंह. प्र. आर. 169 बृजेन्द्र तोमर, प्र. आर. 966 राजेश कुमार, आर. 512 अजीत जाट, आर. 864 परीक्षित जादौन, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 1175 मनोज सिंह, आर. 316 सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।