जिला चिकित्सालय मुरैना में ब्लड डोनेशन शिविर का हुआ आयोजन
मुरैना 23 जुलाई 203/श्री दीपक गुप्ता माथुर वैष्य समाज की ओर से जिला चिकित्सालय मुरैना में रविवार को ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि इस ब्लड का उपयोग दस्तक अभियान में अतिकुपोषित चिहिन्त बच्चे एवं गरीब मरीजोंके उपचार में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने श्री दीपक गुप्ता को भविष्य में इसी प्रकार के ब्लड डोनेशन कैम्प कराये जाने का आग्रह किया। शिविर में डोनेशन करने वाले व्यक्तियों को डॉ.राकेश शर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। शिविर में डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. चन्दकांत दुवे, डॉ. नीरजा कैन, श्री लव तोमर उपस्थिति थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीम ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस, पहाडगढ का किया निरीक्षण
मुरैना 23 जुलाई 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा और उनकी टीम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस, पहाडगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पहाडगढ में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस पर जिला लेखा प्रबंधक ने योजनाओं के कार्य की वित्तीय स्थिति का आंकलन किया,जो असंतोषजनक पायी गयी। एन.बी.एस.यू. के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एन.बी.एस.यू. में प्रोटोकॉल के अनुसार सेवायें नहीं दी जा रही है, इस कार्य में सुधार लाने के सीबीएमओ कैलारस को नोटिस जारी जारी करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगढ पर निरीक्षण के दौरान औषधि वितरण कक्ष में नर्सिग
आफीसर द्वारा औषधियों का वितरण किया जा रहा था। इसके लिए फार्मासिस्ट से औषधियों के वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नेत्र परीक्षण कक्ष में चिकित्सा सहायक कक्ष की लाईट बंद करके कमरे में बैठा हुआ था। इनके द्वारा इस वित्तीय वर्ष में एक भी मोतियाबिंद के मरीजों का परीक्षण कर आपरेशन के लिए चिन्हित नहीं किया गया। कार्य के प्रति लापरवाह दिखे गये। इस पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं रेडियोग्राफर अपने कक्ष में उपस्थिति नहीं पाये गये। इसके उपरांत ब्लॉक पहाडगढ पर पदस्थ समस्त एएनएम, एमपीडब्लू,एम,पी,एस, सीएचओ एवं अन्य स्टाफ की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया कि योजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति संतोषजनक नही है। इसके लिए सी.बी.एम.ओ. एवं बीपीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान हितग्राहियों एवं आशा कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान समय सीमा में करने के निर्देश दिये।
ब्लॉक जौरा के सेक्टर सुमावली की मीटिंग ऑक्सफोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न
मुरैना 23 जुलाई 2023/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक जौरा के सेक्टर सुमावली की मीटिंग रविवार को ऑक्सफोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सुमावली में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री धर्मेंद्र सिसोदिया, जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर और ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीकुमार शर्मा एवं आभार श्री कैलाश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर मार्गदर्शन किया। जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर और ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा ने बताया की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितिया, सीएमसीएलडीपी छात्र जन अभियान परिषद से जुड़कर सामाजिक परिवर्तन में अपना योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर ग्यारसी राम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के श्री कैलाश शर्मा, विष्णु तोमर, अल्केश राठौर, परामर्शदाता श्री कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, पवन शर्मा, बृजेश गौड़, सीएमसीएलडीपी छात्र रविंद्र कुशवाह, हिमाचल शर्मा, सचिन शर्मा, चंदू खान, अरविन्द उपस्थित थे।
टीएल बैठक आज
मुरैना 23 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में 24 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल बैठक आयोजित की गई है। बैठक में समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कूनो में चीतो की सतत् निगरानी जारी
बोमा में 6 नर, 5 मादा चीते
मुरैना 23 जुलाई 2023/प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री असीम श्रीवास्तव ने बताया कि कूनो में चीतों की सतत् निगरानी की जा रही है। बोमा में 6 नर एवं 5 मादा चीते रखे गये है।
कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम और नामिबिया एवं दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 6 चीतों के रेडियों कॉलर हटाये गये है।