आरटीओ, यातायात प्रभारी और समाजसेवियों की उपस्थिति में लॉटरी पद्धति से ई-रिक्शाओं को मिले रूट
ई-रिक्शा चालक गलती करेंगे तो ऑनलाइन चालान पहुंचेंगे घर-घर - क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
मुरैना 25 जुलाई 2023/शहर को सुदंर एवं ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में विगत दिवस यातायात संबंधी बैठक हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था, कि सर्वप्रथम शहर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को नंबर, रूट निर्धारित किये जायें, तो शहर की यातायात व्यवस्था बहुत हद तक ठीक हो सकती है।
निर्देशों के तारतम्य में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, ट्राफिक प्रभारी श्री रोहित सिंह यादव, एसडीएम मुरैना, नगर निगम मुरैना, समाजसेवी श्री अरूण परमार, श्री राजेश राठौर, श्री सुरेश शर्मा, जनसम्पर्क विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ई-रिक्शा चालक की उपस्थिति में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में लॉटरी पद्धति से ई-रिक्शाओं के रूट तय किये।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती परिहार ने कहा कि ई-रिक्शा चालक को जो रूट दिये जायेंगे, वे उसी रूट पर रोड़ के बांई ओर चलेंगे। अगर ई-रिक्शा चालक गलती करेंगे, तो ऑनलाइन चालान घर-घर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आज 840 ई-रिक्शा के पंजीयन करके उन्हें लॉटरी पद्धति से रूट प्रदान कर दिये गये है। जिसकी फोटो, वीडियोग्राफी कराकर पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक अभी भी कुछ शेष रहे है, उनको दूसरे राउंड में शामिल किया जायेगा। जिन ई-रिक्शा चालकों को रूट मिल चुके है, उनके नंबर, रूट ई-रिक्शा पर अंकित करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि रूट से हटकर ई-रिक्शा चलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
यातायात प्रभारी श्री रोहित सिंह यादव ने कहा कि फिलहाल तीन रूट तय किये गये है। आगे और भी रूट तय किये जायेंगे। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को स्पष्ट कहा कि महादेव नाका, रेल्वे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर सवारियां उठाते हुये लंबे समय तक वहां ई-रिक्शा खड़ा नहीं कर सकेंगे। सवारी उतारते समय यह ध्यान दिया जाये, कि ट्राफिक बाधित तो नहीं हो रहा। बीच रोड़ पर सवारी छोड़ी या बिठाई तो संबंधित ई-रिक्शा चालक के खिलाफ चालानी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट, स्टेडियम, हॉस्पीटल, संग्रहालय, पुरानी कलेक्ट्रेट, स्टेशन पर यात्रियों को उतारते समय यह ध्यान रखा जाये, कि उन यात्रियों को उतारने से यातायात में बाधा उत्पन्न तो नहीं हो रही। इसलिये थोड़ा आगे, पीछे यात्रियों को उतारा जाये।
ग्राम पंचायत धूरकूड़ा में हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया
क्षेत्रीय विधायक ने 48 लाख रूपये की लागत से दो सड़कों का किया भूमिपूजन
मुरैना 25 जुलाई 2023/पहाडगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धूरकूड़ा में क्षेत्रीय विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा ने मंगलवार को हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत उन्होंने 48 लाख रूपये की लागत से दो सुदूर सड़कों का भूमिपूजन किया। इस अवसर के जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगूरी लाखन सिंह धाकड़, जनपद सीईओ जौरा श्री बलवंत सिंह नलवाय, जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाली महोत्सव के तहत पौधरोपण करने के निर्देश है। जिसके तहत पहाडगढ़ विकासखण्ड में लगभग 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य जिले से निर्धारित किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत धूरकूड़ा में लगभग एक हजार पौधे वृहद स्तर पर लगाये गये है। इस प्रकार का वृक्षारोपण और अन्य पंचायतों में किया जायेगा।
जौरा विधायक श्री रजौधा ने कहा कि ग्राम पंचायत धूरकूड़ा में ग्रामीणों की मांग पर दो सुदूर सड़के मंजूर की गई थी, जिनकी लागत 24-24 लाख रूपये है। इनको सड़कों का भी आज भूमिपूजन किया गया है।
कार्यक्रम को जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़ ने भी संबोधित किया।
विकास पर्व के दौरान 26 जुलाई को 4 स्थानों पर होंगे भूमिपूजन
मुरैना 25 जुलाई 2023/प्रदेश सरकार द्वारा विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 11 में 30 लाख रूपये की लागत से छात्रावास की सीसी रोड़, वार्ड क्रमांक 41 में 48 लाख रूपये की लागत से एमएस रोड़ से चंबल कॉलोनी की डामरीकरण, राधिका पैलेस चौराह में 25 लाख रूपये की लागत से डेकोरेटिव सेन्ड स्टोन का शहीद कीर्थ स्तभ उसके पैडसटल निर्माण और वार्ड क्रमांक 33 86 लाख रूपये की लागत से वाटरवक्स कॉलोनी में चौपाटी शोपिंग कॉम्पलेक्स का भूमिपूजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 26 जुलाई को विकास पर्व के दौरान जनपद पंचायत पोरसा में दोहरा, सिलावली, नगरा-पोरसा, जनपद पंचायत अम्बाह में बरेह, रानपुर, जनपद पंचायत कैलारस में किसरोली, किरावली, मानगढ़, किरावली ददीद और सबलगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामपुरगिर्द में भूमिपूजन होंगे। 27 जुलाई को पोरसा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुधावली, चापक, कीचौल, जनपद पंचायत अम्बाह की ग्राम पंचायत चांदपुर, कमतरी, जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत नूरावाद और सबलगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुल्होली में निर्माण कार्यो के भूमिपूजन होंगे।
4 स्थानों पर होंगे लोकार्पण
वार्ड क्रमांक 33,36,37,42 में 80 लाख रूपये की लागत से व्हीआईपी रोड़ से एबी रोड़ तक डामरीकरण, वार्ड क्रमांक 25 में 55 लाख रूपये की लागत से उत्तमपुरा मुख्य मार्ग पर जगदीश टेगौर के मकान से प्रभुदयाल के मकान तक सीसी रोड़, वार्ड क्रमांक 17 में 59 लाख रूपये की लागत से एमएस रोड़ से राठी हॉस्पीटल होते हुये सीसी रोड़ और एक करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से सिलगिला नल जल योजना का लोकार्पण किया।
सिविल अस्पताल सबलगढ़ में धूम्रपान, तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही
मुरैना 25 जुलाई 2023/ सबलगढ़ के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे के निर्देशन में डॉ. शरद शर्मा ने मंगलवार को सिविल अस्पताल सबलगढ़ में धूम्रपान, तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की।
डॉ. शरद शर्मा ने बताया कि एक युवक को पीने के पानी के यहां पेशाब करते हुये एवं गुटखा खाते हुये पाया गया। जिस पर 200 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।
क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को
मुरैना 25 जुलाई 2023/क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के लिये पेपर एवं अन्य सामग्री नोडल अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा को प्राप्त हो गई है। परीक्षा प्रातः 9 बजे पंजीयन एवं 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर 6 टीम बनेगी, जो क्विज में जायेगी।
डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि विजेता, उप विजता टीमों को मेडल, घूमने के कूपन कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ द्वारा प्रदान किये जायेंगे। सभी प्रतिभागी छात्र समय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 पर उपस्थित रहें।
मोंधना पंचायत में स्वीप की गतिविधियों को महिलाओं ने उत्साहपूर्वक किया
मुरैना 25 जुलाई 2023/ आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने अलग-अलग तरीके से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप की गतिविधियां चलाने के निर्देश दिये थे। निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत मोंधना-भीकम में महिलाओं ने स्वीप की गतिविधियां। जिसमें महिलाओं ने हरी लकड़ी से लेकर जमीन पर आकृति उकेरकर सभी ने शपथ ली, कि हम पहले मतदान करेंगे, उसके बाद अन्य काम करेंगे। इससे महिलाओं में मतदान करने के लिये बढ़ा उत्साह है और उन्होंने इस प्रकार की शपथ भी ली, कि हम मतदान अवश्य करेंगे। इस प्रकार दादी, नानी के शब्दों को ग्राम पंचायत मोंधना-भीकम में साकार किया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय की जनसुनवाई में 155 आवेदन हुये प्राप्त
मुरैना 25 जुलाई 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी नाडिया ने की। जिसमें 155 आवेदनकर्ताओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान कई आवेदन ऐसे पाये गये, जो टीएल में निराकरण संभव था, उन्हें टीएल मार्क किया गया और कुछ आवेदनों को संबंधित अधिकारी को ई-मेल के माध्यम से भेजने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया दिखावटी मतदान
मुरैना 25 जुलाई 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट लगवाई गई है। ताकि कलेक्ट्रेट आने वाले लोग भी दिखावटी मतदान करके देख सकें। इसके तहत जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में आने वाले पत्रकारों ने भी दिखावटी मतदान किया और निकलने वाली पर्ची को भी व्हीव्हीपैट में देखा।
सभी अधिकारी मोहर्रम को ध्यान में रखते हुये अपनी जिम्मेदारियों का करें समय पर निर्वहन - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
मुरैना 25 जुलाई 2023/ आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को मोहर्रम है। इसलिये जिन विभागों को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे विभाग समय रहते जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने कहा कि 28 जुलाई को रात्रि 12 बजे से 29 जुलाई की सायं तक ताजियों का विसर्जन ईदगाह कलबला में किया जाता है। इसलिये ताजिया उठते समय से लेकर दफनाने तक अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी का पालन करें। डॉ. राय सिंह नरवरिया ने कहा कि ताजिया निकलते समय नगर निगम, विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करें कि ताजिया किसी विद्युत के तार से न टकराये, इसके लिये लंबे-लंबे बांस साथ लेकर टीमें चले। उन्होंने कहा कि सड़क पर बीच-बीच में पानी के गिलास और खाने की वस्तुयें फैंक देते है, फिसलने का डर रहता है। नगर निगम की टीम तत्काल सड़क की सफाई करते रहे। बैठक में निर्णय लिया कि ताजिया वाले दिन सड़क पर आवारा पशु, ईदगाह में लाईट का प्रबंध नगर निगम करें। बैठक के दौरान एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, सिटी कोतवाली टीआई श्री योगेन्द्र सिंह जादौन, ट्राफिक प्रभारी श्री रोहित सिंह यादव, स्वास्थ्य, नगर निगम, पीएचई, विद्युत, जनसम्पर्क सहित अन्य शांति समिति के सदस्य, शहरकाजी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री घनश्याम पिरोनिया 26 जुलाई को मुरैना आयेंगे
मुरैना 25 जुलाई 2023/मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री घनश्याम पिरोनिया 26 जुलाई को मुरैना आयेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री घनश्याम पिरोनिया 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे श्योपुर जिले से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील के ग्राम कुल्होली, संतोषपुर, खेरला, पिपरघान, मांगरोल, बबूआ का पुरा, आंतरी, नेपरी, कुटरावली, चमरगवां, कैमारा, अगरौता, नरहोली, सिकरौदा, बिसनोरी, गोपुरा, अलापुर, सांकरा, रूनीपुर, निधान, मई में बांस शिल्पियों से मुलाकात करेंगे। श्री पिरोनिया रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मुरैना में करेंगे।
(खुशियों की दास्ताँ)
कु. रिशिका शर्मा को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप क्रय करने के लिये मिले 25 हजार रूपये
मुरैना 25 जुलाई 2023/अब कु. रिशिका शर्मा को जहां पढ़ाई में लैपटॉप से आसानी होगी, वहां वे इस सुविधा का उपयोग कर डॉक्टर बनने के अपने-सपने को साकार कर पाएंगी। कु. रिशिका शर्मा को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप क्रय करने के लिये 25 हजार रूपये की राशि मिली है।
माल गोदाम रोड़ मुरैना निवासी कु. रिशिका शर्मा एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा है। कु. रिशिका शर्मा ने बताया कि अब पढ़ाई के लिए लैपटॉप उपलब्ध हो जाएगा, जिससे मैं इंटरनेट का प्रयोग कर पढ़ाई को और बेहतर कर सकूंगी, मेरा सपना है कि मैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें यह राशि सौंपी-कु. रिशिका शर्मा ने मामा श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया है। कु. रिशिका शर्मा बताती है कि मेरे निवास क्षेत्र के आसपास ऐसा लगता है कि डॉक्टर की बहुत जरूरत है। छोटे गरीब तबके के लोग डॉक्टर तक पहुंच नहीं पाते। अस्पताल तक जाने के लिए घर में कोई नही है। हॉस्पीटल दूर होने के कारण उनको दवाई लाने और अस्पताल जाने में भी समस्या है। डॉक्टर बनने के बाद मैं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की सेवा करना चाहती हूं, उनको दवाई और अन्य सुविधाएं प्रदान करना चाहती हूं। मुख्यमंत्री को धन्यवाद, जिन्होंने कक्षा 12वीं में पास होने के बाद हम जैसे गरीब विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिये 25 हजार रूपये की राशि खातों में डाली है।
चंबल कमिश्नर श्री सिंह ने चंबल भवन में जनसुनवाई के दौरान 16 लोगों की समस्याओं को सुना
मुरैना 25 जुलाई 2023/मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी जनसुनवाई लोगों के लिये लाभकारी सिद्ध हो रही है। जिसका उदाहरण 25 जुलाई मंगलवार को चंबल भवन के जनसुनवाई कक्ष में देखने को मिला। जहां चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने जनसुनवाई के दौरान 16 लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया।
तहसील जौरा निवासी राकेश शाक्य ने स्वामित्व की जमीन पर अन्य व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर मकान बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। भिण्ड निवासी किरन ने ग्रामपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र को स्थगित करने के संबंध में आवेदन दिया। जौरा निवासी रामवीर ने एक हजार से अधिक की आबादी पर दूसरी आशा कार्यकर्ता लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। बानमौर निवासी सोनू राठौर ने ग्राम पंचायत एेंती में पीएचई विभाग द्वारा बनाई जा रही पानी के टंकी पर प्रार्थी की नियुक्ति आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पंप अटैण्डर या सुरक्षा पद पर किये जाने की मांग संबंध में आवेदन दिया। जौरा निवासी सौरभ सिकरवार ने ग्राम पंचायत खांडौली, परगना जौरा के अंतर्गत बिहारी दास स्व-सहायता समूह एवं बजरंग स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा फर्जी तरीके से लिये गये भुगतान के संबंध में शिकायत की। जौरा निवासी नरेश कुशवाह ने मृतक कप्तान सिंह की हत्या की साजिश में शामिल मुन्नीदेवी, बंटी, रणवीर वं विशाल कुशवाह के विरूद्ध अपराध दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कार्यवाही करते हुये चंबल कमिश्नर श्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों को संबंधित प्रकरण से अवगत कराते हुये निर्देशित किया।