भाजपा सरकार के चहुंमखी विकास का आइना है 20 साल के गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड-डॉ योगेश पाल गुप्ता
बीस सालों में भाजपा की सरकार ने बनाया बीमारू मध्यप्रदेश को बेमिसाल राज्य बंटाढार और करप्शनाथ बताएं, कांग्रेस ने क्यों लूटा प्रदेश का काफिला मुरैना, 24.08.2023। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण सरकार के 2003 से 2023 तक किए गए कार्यों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर आज दिनांक 24 अगस्त 2023 गुरुवार को स्थानीय रेस्ट हाउस मुरैना पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।जिसे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदोरिया जिला महामंत्री गण अरविंद सिकरवार चारु दंडोतिया भावना जालौन जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप दंडोतिया नगर सोशल मीडिया प्रभारी विवेक परिहार विशेष रूप से उपस्थित थे। भारतीय जतना पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के बाद से 2003 तक ज्यादातर समय कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं। इन सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। इसका मतलब था मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल था, जो देश के विकास में बाधक थे। 2003 ...