केन्द्रीय मंत्री, खजुराहो के सांसद, स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री आज ग्राम सुरजनपुर में 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
जिले में 3 पीएससी, 1 उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का सुरजनपुर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण
प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के पिता की स्मृति में ग्राम सुरजनपुर में लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
मुरैना 19 सितम्बर 2022/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी और प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 20 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का ग्राम सुरजन पुर में लोकार्पण एवं भूमिपजन करेंगे। बताया गया है कि प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के पिता स्व. श्री अमर िंसंह फाउंडेशन द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। जिसमें मुरैना के अलावा इंदौर के चिकित्सक भी उपस्थित रहकर शिविर में सेवायें देंगे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री एवं खजुराहो के सांसद के मार्गदर्शन में ग्राम सुरजन पुर में 3 पीएससी, 1 उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम सुरजनपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरजन पुर, नगरा और बरौठा के लिये शिलान्यास किया जायेगा। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेला, पहाड़ी, बीच का पुरा, बित का पुरा, उमरियाई, कोल्हुआ, रानपुर, महुरी, मुंगावली, अलापुर, खड़िया बीहड़ तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र माता बसैया का लोकार्पण किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 15 स्वास्थ्य सुविधायें प्रारंभ होने से ग्रामीण लोगों को अपने गांव के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, उन्हें जिला मुख्यालय पर ईलाज कराने के लिये नहीं आना पड़ेगा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में इंदौर से आ रहे चिकित्सक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा के नेतृत्व में ग्राम सुरजन पुर में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा। शिविर में मुरैना के अलावा इंदौर के अरबिंदो हॉस्पीटल के चिकित्सकों की टीम आ रही है। जिसमें अधिक से अधिक लोग पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। यह शिविर 20 सितम्बर को प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। शिविर में ह्रदय रोग, जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, सर्जरी, बांझपन एवं स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, रेडियोलॉजी के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। मरीजों के लिये आवश्यक दवाईयां, जांच परीक्षण की सुविधायें निःशुल्क रहेंगी। मरीज को एक वर्ष तक आरोग्य कार्ड वितरित किया जायेगा, आवश्यकता पड़ने पर अरविंदो हॉस्पीटल के लिये सर्जरी आदि के लिये निःशुल्क ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 9713996639 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्र. 166
सभी आंगनवाड़ियों में 26 सितंबर को होगी स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा
मुरैना 19 सितम्बर 2022/प्रदेश के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए 26 सितंबर को स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया जायेगा। स्वस्थ बालक स्पर्धा में 0 से 5 वर्ष के बच्चों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में आने पर पुरस्कार दिए जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप राज्य के विभिन्न जिलों जैसे झाबुआ की आदिवासी गुड़िया, हस्तशिल्प रचित गुड़िया, खिलौने इत्यादि प्रदान किए जाएँगे।
उल्लेखनीय है कि पूरे सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो इसके ,लिये पोषण माह का आयोजन इस दिशा मे जन-आंदोलन एवं जन-समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा देने का उत्तम अवसर है।
क्र. 167
2
स्वास्थ्य मंत्री आज मुरैना आयेंगे
मुरैना 19 सितंबर 2022/प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी एक दिवसीय प्रवास पर 20 सितंबर को मुरैना आयेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी भोपाल से प्रस्थान कर 20 सितंबर को प्रातः 6 बजे ग्वालियर आयेंगे। मंत्री श्री चौधरी प्रातः 10 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम सुरजनपुर पहुंचेंगे। मंत्री 11 से 12 बजे तक ग्राम सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित होने के तत्पश्चात् 12 बजे ग्राम सुरजनपुर से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।
क्र. 168
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शिविर आज सुरजनपुर में
मुरैना 19 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले के समस्त अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिये है कि प्रदेश सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक क्लस्टर स्तर पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर लगाये जा रहें है। इन शिविरों में खण्ड स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करें। जो अधिकारी नहीं पहुंचेंगे, तो उनके खिलाफ निलंबन एवं वेतन काटने की कार्रवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 20 सितम्बर को मुरैना विकासखण्ड के ग्राम सुरजनपुर में लगेगा। जहां केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी और प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे। शिविर में समस्त जिलाधिकारी अनिवार्यतः 10 बजे ग्राम सुरजनपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें।
क्र. 169
आज ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 19 सितम्बर 2022/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक श्री पीएस तोमर ने बताया कि 33 केव्ही वीरमपुरा, अजनौधा, सुमावली एवं देवरी फीडर पर पोस्ट मानसून का अत्यावश्यक संधारण कार्य कराये जाने के कारण 20 सितम्बर को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
उपमहाप्रबंधक श्री तोमर ने बताया कि अरहैला, हरगांगोली, श्यारू, खेरिया, तालपुरा, चन्दा बाई का पुरा, गुर्जा पुरा, फैली पुरा, वीरमपुरा, सांटा, कांस पुरा, अहमद पुर, हड़वासी, बांसी, नाहरदौंकी, उम्मेदगढ़, लोगट आदि ग्राम प्रभावित रहेंगे।
क्र. 170
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
मुरैना 19 सितम्बर 2022/एलडीएम श्री एनके मंगल ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिये किसी मेडीकल जांच की आवश्यकता नहीं होती। इस योजना में शामिल होने के लिये हितग्राही का बैंक खाता होना आवश्यक है। योजना में भाग लेने के लिये न्यूनतम उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिये, बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो दो लाख रूपये की राशि उसके परिजन को प्राप्त होगी। इस योजना का वार्षिक प्रीमियम 436 रूपये हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
क्र. 171
अटल पेंशन योजना
मुरैना 19 सितम्बर 2022/एलडीएम श्री एनके मंगल ने बताया कि अटल पेंशन योजना में आवेदक को भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। पेंशन पाने के लिये कम से कम 20 साल का निवेश अनिवार्य है। अटल पेंशन योजना में आवेदन सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है, जो इनकम टेक्स स्लैब से बाहर हो, इस योजना के तहत सब्स्क्राइबर को उसके योगदान के आधार पर 60 साल की उम्र होने के बाद हर माह 1 हजार से 5 हजार रूपये तक की पेंशन का लाभ उठा सकता है। सब्स्क्राइबर की मृत्यु होने पर योजना का लाभ उसके नॉमिनी को मिलेगा
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
मुरैना 19 सितम्बर 2022/एलडीएम श्री एनके मंगल ने बताया कि जिन किसानों के पास कृषि योग्य भूमि है, वे किसान क्रेडिट कार्ड अपनी नजदीकी बैंक शाखा में बनवा सकते है। इसमें किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण दिया जाता है, यदि किसान ऋण का भुगतान एक वर्ष में करता है, तो 3 प्रतिशत की अनुदान राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
लम्पी डिसीज बीमारी से पशुपालक घबरायें नहीं, वैक्सीन लगवाने से स्वस्थ्य हो जाते है पशु - उपसंचालक
मुरैना 19 सितम्बर 2022/मुरैना जिले के 7 विकासखण्डों में वर्तमान में 149 ग्रामों में लम्पी डिसीज बीमारी का प्रकोप है, जिसमें 198 पशु पीड़ित पाये गये है। पशुपालन विभाग द्वारा बीमार पशुओं का सतत उपचार पशुपालन टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसमें से 59 पशु स्वस्थ हो चुके है, किसी भी पशु की मृत्यु नहीं हुई है। लम्पी डिसीज के लक्षण शरीर पर गठांन होना, बुखार तेज आना, दूध उत्पादन में कमी होना एवं बीमार पशु का चारा भूसा छोडना आदि बीमारी के लक्षण है। यह बीमारी छूत की बीमारी है, जो कि पशुओं में मच्छर कांटने से लग जाती है। इसका उपचार करवाने पर सात दिवस में पशु स्वस्थ हो जाता है एवं 15 दिवस में दूध उत्पादन पर वापिस आ जाता है।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. आरके त्यागी ने पशुपालक को सलाह दी है कि लम्पी डिसीज बीमार पशुओं की अलग से रखने की व्यवस्था करना चाहिये। जिससे कि स्वस्थ्य पशुओं में इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। आवारा एवं गौशालाओं के पशुओं को वर्तमान में 2 हजार 225 पशु को टीकाकरण किया जा चुका है। शेष सभी विकासखण्डों में टीकाकरण का कार्य नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के माध्यम से पकड़कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। पशुपालकों को सलाह दी है कि नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क कर उपचार करावे एवं 1962 पर कॉल करके शासकीय कर्मचारी को बुलाकर बीमार पशुओं का उपचार करायें। उपसंचालक मुरैना द्वारा रेपिड रेसपोन्स टीम का गठन कर दिया गया है, जो जिले में सतत निगरानी बनाये हुये है। बीमारी की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त टीम ग्रामों में उपस्थित होकर बीमार पशुओं का उपचार कर रही है। यह बीमारी मनुष्यों में नहीं फैलती है, जो पशुपालक अपने गौवंश को बेक्सीन लगवाना चाहते है, वह बाजार से क्रय कर लगवा सकते है। जिससे बैक्सीनेशन वाले पशुओं में यह बीमारी नही फैल सकती है।
बुखार आने पर किसी भी स्वास्थ्य संस्था पर डॉक्टर को दिखायें व जांच करायें जिससे डेंगू मलेरिया का सही इलाज हो सके
मुरैना 19 सितम्बर 2022/ त्रसिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया है कि बर्षा ऋतु के कारण पानी इकठा होने से डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि बीमारियां होने का खतरा बना रहता है, अगर इसकी रोकथाम नहीं की गई तो यह खतरनाक हो जाती है। इसलिए आमजन नागरिकों से अपील की है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें कूलर, गमले, टायर व टूटे मटके आदि के पानी को साफ कर सुखा लें, जिससे मच्छर न पनप सकें। पानी को ढक कर रखें, फुल अस्तीन के कपड़े पहनें, घर के बाहर नीम की पत्तियों का धुंआ करें एंव मच्छरदानी लगा कर सोयें। तथा बच्चों को स्वच्छ एंव फुल अस्तीन के कपड़े पहनाए गंदी जगह से बचाव करें।
डेंगू मलेरिया के लक्षण
ठंड देकर बुखार आना, तेज सिरदर्द, हाथ पैरों व जोड़ों में दर्द व अकड़न, उल्टी होना, चक्कर आना आदि डेंगू मलेरिया के लक्षण हो सकते है। बुखार आने पर किसी भी स्वास्थ्य संस्था पर डॉक्टर को दिखायें व जांच करायें जिससे डेंगू मलेरिया का सही इलाज हो सके तथा बीमारी से बचा जा सके।
प्रदेश सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिन के अंतराल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम
मुरैना 19 सितम्बर 2022/शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें 21 सितम्बर को सभी नगरों एवं ग्रामों में जन सहयोग से व्यापक साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभियान चलाया जाना है। जिसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी। 22 सितम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राहियों को परिवार को आमंत्रित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाना है। इसके लिये स्थल का चयन करें। 23 सितम्बर को ऊर्जा साक्षरता अन्तर्गत गतिविधियाँ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा की जानी है। 24 सितम्बर को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में भ्रमण एवं निरीक्षण, विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, जनजाति कार्य विभाग द्वारा तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से किया जाना है। 26 सितम्बर को स्वस्थ्य बाल स्पर्धा का कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाना है। 27 सितम्बर को गौशालाओं में गौसेवक कार्यक्रम, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा किया जाना है। 29 सितम्बर को 19 एमएसएमई क्लस्टर्स का शिलान्यास कार्यक्रम सम्मेलन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाना है और 2 अक्टूबर को स्वामित्व योजनान्तर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण राजस्व विभाग द्वारा किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सेवा पखवाड़ा में शासन के निर्देशों का पालन किया जाये और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जाये।