आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 166वीं बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैन ने की तथा संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारीलाल सैन ने किया
बैठक में जान जोखिम में डालकर तीर्थस्थल तथा जुलूस आदि में परिवार सहित जाना कहा तक उचित
गुना, 6-08-2023। ट्रस्ट के राष्ट्रीय संस्थापक एम एस ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में धर्म का भी आधुनिकरण हो रहा है धर्म के प्रति जागरूक करना धर्म में आस्था रखने में कोई बुराई नही है लेकिन हमारे जिन कार्यों से दूसरों को परेशानी होती हो और तो और स्वयं की जान तक जाने की संभावनाएं हो ऐसा कार्य ना ही किए जाएं तो बेहतर है वर्षा के मौसम में पहाड़ी इलाकों में जाना बहुत बड़ा जोखिम है जिसमे व्यक्ति की जान भी जा सकती है और ऐसे में यदि परिवार का मुखिया की जान चली जाती है तो उस पर आश्रित परिवार की स्थिति कभी कभी इतनी खराब हो जाती है की परिवार के लोग आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते है इसलिए ऐसे कार्यों से बचने में ही भलाई है
अंडमान एंड निकोरदीप समूह के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा आज के परिवेश में कट्टरपंथी लोग नरमपंथी लोगो की भावनाओ से खेलने से नही चूकते और कभी कभी षडयंत्र कर भावनाओ को भड़काकर जनहानि पहुंचाने से भी नही चूकते ऐसे लोगो से सावधान रहने की आवश्यकता है
राष्ट्रीय महासचि मनमोहन सिंह सैन ने कहा कि संस्कारो का हिंदू धर्म में एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है समाजिक विश्वास,कला और विज्ञान ऐकदूसरे संबंधित थे संस्कारों का महत्त्व हिंदू धर्म ने इस कारण था कि उनके द्वारा ऐसा वातावरण पैदा किया जाता था जिससे व्यक्ति के संपूर्ण वियक्तितत्व का विकास हो सके आजकल हम धर्म जिसे कहते है वो एक जीवन शैली से ज्यादा कुछ नहीं इसलिए सदैव हमे ऐसे में अपने परिवार के प्रति,देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए जिससे परिवार तथा देश विकास की ओर अग्रसर हो विधान केसरी के प्रधान संपादक विनेश ठाकुर ने पूरे देश भर में सैन समाज पर दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की प्रमुख पार्टियों द्वारा पार्टी में उचित स्थान ना देना बताया क्योंकि इसी कारण समाज के विधायक तथा सांसद नही बन पा रहे है आज एक ऐसे मजबूत राजनीतिक दल की आवश्यकता है जो सभी समान सामाजिक स्तिथि वाले समाजों को उनके अधिकार तथा सम्मान दिला सके इसके लिए क्यों ना हम ही शुरूआत करे
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारीलाल सैन ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमे होने वाले उत्पीड़न से बचा सकती है तथा राजनीतिक पार्टियों में भी हमे भागीदारी दिला सकती है, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर खोंडे ने कहा कि आजकल कांवड़ यात्रा श्रद्धा से ज्यादा मनोरंजन का साधन बनती जा रही है यह फिल्मों का ही असर है हमे आधुनिकता का त्याग करते हुए सेवा भाव तथा भक्ति भाव से ईश्वर की आराधना करने की आवश्यकता है, मांगेराम सैन ने कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ाने तथा एक दूसरे को जानने के लिए अपने नाम के आगे सैन लगाने पर बल दिया। इस अवसर पर सर्व श्री राजकुमार गवली,श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, एडवोकेट गौरव कुमार सैन , डा.रंजन कुमार,सुरेश चंद्र शर्मा,मांगे राम सैन, रामबाबू श्रीवास,शिवकुमार बंसल,संजू ठाकुर, बालकिशन सैन,देवीचरण सैन राजेश शर्मा,लाला सुर्लाकर,किशन मनाला, मा.जयप्रकाश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए