अनंत श्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का 54 वां मंगलमय वर्धापन दिवस धूमधाम से मनाया गया
जिला नरसिंहपुर/झोंतेश्वर से डॉ. दीपक सराठे की रिपोर्ट।गोटेगांव परमहंसी गंगा आश्रम में चौमासा कर रहे ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का वर्धापन दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सुबह से ही बड़ी संख्या में गुरु भक्त परमहंसी गंगा आश्रम स्थित त्रिपुरालय् पहुँचने लगे,जहाँ सुबह 5 बजे सर्वप्रथम, जगतगुरु स्वागतोत्सव श्री गुरु कृपा बिल्डर्सअन्ना जी के परिवार के तरफ से , नाधास्वरम की प्रस्तुति की गई जिसमें, दक्षिण भारत सेपधारे कलाकार श्रीमती पान्डवीसेल्वी, दिनेश कोटीन, सात्विक सुरेंद्र और ग्रुप के द्वारा यह प्रस्तुति हुई एवं इक्कीस ब्राह्मणों के द्वारा वेद पाठ कर कियाा, उसके पश्चात पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने गणेश पूजन प्रारंभ किया और 11 हजार लड्डुओं से मोदकार्चन किया सुबह 7 बजे, शंकराचार्य जी महाराज ने सूर्य पूजन किया जहाँ पर जन्मदिन विधि,दीपदान,छायादान शंकराचार्य पूज्य शंकराचार्य जी महाराज कि पूर्णाभिषिक्त शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा दीदी ने, वेद मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराई , सभी, गुरुकुल में अध्यनरत छात्रों ब्रह्मचारियों पंडितों एवं सेवा कार्य में लगे लोगों को वस्त्र वितरण किए गए उसके पश्चात सभी गुरुभक्तों ने पूज्य शंकराचार्य जी महाराज को अबतरण दिवस की शुभकामनाएं दी
सुबह 7:30 बजे पूज्य शंकराचार्य जी महाराज मां भगवती त्रिपुर सुंदरी माता के मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने मां भगवती का पूजन अर्चन एवं आरती की , पूजन के पश्चात गीता प्रबोध कार्यक्रम हुआ एवं प्रातः 8:00 बजे से 21 वेद पाठी ब्राह्मणों के, द्वारा भगवान आशुतोष शिव शंकर का रुद्राभिषेक पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के द्वारा किया गया एवं सभी गुरु भक्तों को रुद्राभिषेक के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया, पूज्य महाराजा श्री सुबह 10:00 बजे , गौशाला पहुंचेजहां पर उन्होंने गौ माता का पूजन अर्चन कर गौ माता का आशीर्वाद लिया उसके पश्चात पूज्य शंकराचार्य जी महाराज वृद्धाआश्रम पहुंचे जहां पर रह रहे वृद्ध व्यक्तियों से महाराजा श्री ने चर्चा की एवं उन्हें वस्त्र एवं छाता वितरित किए, एवं सभी को शुभ आशीष प्रदान किया
*बाल विद्या निकेतन एवं नेत्रालय के द्वारा निकाली गई पूज्य शंकराचार्य जी की शोभायात्रा*
वृद्धा आश्रम से निकलने के पश्चात पूज्य शंकराचार्य जी महाराज जैसे ही, गुरुकुल पहुंचे वैसे ही वहां पर, उपस्थित , गुरुकुल में अध्ययनरत छात्रों नेत्रालय एवं बाल विद्या निकेतन के, शिक्षकों एवं सदस्यों के द्वारापूज्य शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत किया गया एवं वहां से एक शोभा यात्रा बाल विद्या निकेतन तक निकाली गई, इस शोभायात्रा में आतिशबाजी ढोल नगाड़े डीजे साथ साथ चल रहे थे जगह-जगह पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत, किया गया , बाल विद्या निकेतन के पास स्काउट गाइड के छात्रों के द्वारा पूज्य शंकराचार्य महाराज की यात्रा का स्वागत हुआ, बाल विद्या निकेतन के मंच पर पूज्य शंकराचार्य जी महाराज की पादुकाओ का पूजन हुआ, एवं विशिष्ट, अतिथियों के द्वारा पूज्य महाराज श्री को, पुष्प माला अर्पित की गई वही बोल विद्या निकेतन एवं नेत्रालय के लोगों के द्वारा पूज्य महाराज श्री को 54 किलो की फूलो की माला पहनाई गई , वहीं छात्राओं के द्वारा पूज्य महाराज श्री के स्वागत में, स्वागत गीत, कृष्णाजन्म, शिवातांडव, महिषासुर स्त्रोत , पर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सराहना पूज्य महाराज श्री ने की, एवं जिन्होंने नृत्य प्रस्तुत किया उन सभी छात्राओं को पूज्य महाराजा श्री ने आशीर्वाद स्वरुप एक हजार एक हजार रुपये इनाम मे दिए
*दोपहर 2:00 बजे झिलमिल बारिश के बीच निकली जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज की ऐतिहासिक शोभायात्रा*
जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज दोपहर 1:30 बजे ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजन अर्चन किया एवं भक्तों को प्रसाद के रूप में रबड़ी बाटी, वहीं दोपहर 2:00 बजेसमाधि स्थल से झिलमिल बारिश के बीच में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज रथ में शोभायमान हुए, जहां पर हजारों की संख्या में गुरु भक्त उपस्थित थे जैसे ही पूज्य महाराज श्री रथ में सवार हुए वैसे ही हजारों की संख्या में उपस्थित गुरु भक्तों ने हर हर महादेव एवं जय गुरुदेव का उद्घोष लगाया, और शोभा यात्रा प्रारंभ हुई शोभायात्रा समाधि स्थल से, प्रारंभ हुई जोकि , गुरु मंदिर, वृद्धाश्रम, पुलिस चौकी होती हुई, पंडाल पर पहुंची इस शोभायात्रा में, रथ, डीजे ढोल नगाड़े बज रहे थे जिसकी थाप पर गुरु भक्त नृत्य कर रहे थे वही जगह-जगह लोगों के द्वारा पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत तोरण द्वारा लगाकर पूजन अर्चन कर किया गया
*पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का हुआ तुलादान*
पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के 54 वें अवतरण दिवस पर गुरु भक्तों के द्वारा तुला दान कार्यक्रम रखागया जहां पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का तुलादान ऑवले के मुरब्बा से। फल से। धान्य से। मिठाई से हुआ , तुला दान के पश्चात सभी चीजों को गुरु भक्तों को बांटा गया
*पूज्य शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के 54 वे वर्धापन दिवस पर मंचीय कार्यक्रम*
पूज्य शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज शाम 4:00 बजे जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही हजारों की संख्या में एकत्रित गुरु भक्तों ने हर हर महादेव एवं जय गुरुदेव के जय घोष के साथ पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत किया , मंच पर पहुंचते ही सर्वप्रथम महाराजा श्री ने ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए पूजन अर्चन किया उसके पश्चात वह व्यास पीठ पर आसीन हुए, जहां पर गुरु भक्तों के द्वारा पुष्पमाला पूज्य शंकराचार्य महाराज कोपूज्य शंकराचार्य महाराज के जन्मोत्सव पर अर्पित की गई मंचीय् कार्यक्रम में मुख्य रूप से, खाद्य प्रसंस्करण जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय इस्पात मंत्री,फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल विधायक मुनमुन राय एवं श्रीमद् भागवत कथा के यजमान नर्मदा प्रसाद गुप्ता,श्री मति निशा गुप्ता, नारायण प्रसाद गुप्ता ,सुमन गुप्ता ,आशुतोष गुप्ता
आदि उपस्थित रहे जिन्होंने पूज्य शंकराचार्य जी महाराज श्रीमद् भागवत गीता और पादुका पूजन किया, और पूज्य शंकराचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने पूज्य शंकराचार्य जी महाराज को जन्मोत्सव की बधाई दी साल श्रीफल एवं माला पहनाई,वही सभी लोगों ने मंच पर अपनी अपनी बातों को रखा, और पूज्य महाराज श्री को बधाई दी
*54 पवित्र नदियों के जल किए समर्पित*
प्रयागराज के जल योद्धा श्री आर्यशेखर जी के नेतृत्व में 54 पवित्र नदियों का जल पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज को समर्पित किया।
*श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जी ने वीडियो,कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी बधाई*
*द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने वीडियो संदेश के माध्यम से पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर महाराज को वर्धापन दिवस की शुभकामनाएं दी*
*केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल*
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूज्य महाराज श्रीजब पहले यहां पर चौमासा कर रहे थेतब मैं यहां पर आया हुआ था तोवहां कुछ लोगों से पता चला कि शंकराचार्य जी महाराज का जन्मदिन हैतब मैं,ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज से मिला,और उन्हें ,अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी ,तभी मैंने उनसे कहा था की मैं आपके जन्मदिन में ही आपसे,आशीर्वाद लेने आऊंगा मैं पूज्य शंकराचार्य जी महाराज,अपना जन्मदिन मनाने तैयार नहीं थे मगर मैंने उनसे विनम्र निवेदन किया था और कहा था कि आपका जन्मदिन भक्तों का अधिकार है,और यही बात श्रृंगेरी पीठ की पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने अपनी वीडियोसंदेश के माध्यम से कहीं आज मैं यहां पर आशीर्वाद लेने आया हूंऔर मां नर्मदा एवं मां त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता से प्रार्थना करता हूं कि पूज्य महाराजा श्री को दीर्घायु प्रदान करें
*केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते*
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने मंचीय् उद्बोधन से , पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के श्री चरणों में नमन करते हुए कहा कि आज का दिन गुरु भक्तों के लिए बड़ा है आज पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर का जन्मोत्सव है जिसे हम सभी गुरु भक्तों को मिलकर मनाना चाहिए मैं श्री गुरुदेव भगवान के जन्मोत्सव में आया मेरा जन्म सफल हो गया गुरुओं का सानिध्य सभी के लिए होता है और सभी को पूज्य गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद मिले ऐसी मैं कामना करता हूं एवं ईश्वर से पूज्य गुरुदेव भगवान के दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने पूज्य महाराज श्री के चरणों में पुष्प माला अर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज, ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी के स्वरूप मे ज्योतिष पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य , अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को देख रहे हैं पूज्य महाराज श्री आप दीर्घायु हो ऐसी मंगल कामना हम सभी एवं गोटेगांव विधानसभा के लोग करते हैं।
*भजनों की हुई रंगारंग प्रस्तुति*
पूज्य शंकराचार्य महाराज के अवतरण दिवस पर बाहर से आए कलाकारों के द्वारा मंच पर भजनों की रंगारंग प्रस्तुति की गई जिसे सुनकर गुरु भक्त झूमने लगे, भजनों की प्रस्तुति में दक्षिण भारत छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश, गुजरात से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी
*नरसिंहपुर के 54 विशिष्ट जनों का हुआ ज्योतिर्मठ की ओर से सम्मान*
ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम हिमालय की ओर से नरसिंहपुर जिले के 54 विशिष्ट जनों, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ठ योगदान दिया है; उन सभी को पूज्य शङ्कराचार्य जी के कर-कमलों से सम्मानित किया गया।
*काशी सहित देश-विदेश के 1008 स्थानों पर मनाया गया जन्मोत्सव पर्व*
काशी सहित देश-विदेश के 1008 स्थानों पर पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज का 54वाॅ प्राकट्योत्सव उत्सव के रूप में मनाया गया , जहां पर वीडियो संदेश के माध्यम से पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने सभी को शुभ आशीष प्रदान किया।
मंच पर प्रमुख रूप से शंकराचार्य जी महाराज के निजी सचिव चातुर्मास्य समारोह समिति के अध्यक्ष *ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी, ज्योतिष्पीठ पण्डित आचार्य रविशंकर द्विवेदी शास्त्री जी ज्योतिष पीठ शास्त्री पं राजेन्द्र शास्त्री जी, दंडी स्वामी श्री अम्बरीशानन्द जी महाराज,पं,राजकुमार तिवारी,ब्रह्मचारी,आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच पर प्रमुख रूप से पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज की पूर्णाभिषिक्त शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा एवं साध्वी शारदाम्बा, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद जी परमहंसी गंगा आश्रम व्यवस्थापक सुंदर पांडे उपस्तिथ रहे मंच का संयोजन *श्री अरविन्द मिश्र*एवं संचालन ब्रम्हचारी ब्रम्हविध्या नन्द जी ने किया* मंच परप्रमुख रूप से ज्योतिष पीठ सीईओ चंद्र प्रकाश उपाध्याय समस्त मुख्य अतिथिगण , ब्रह्मचारीगण सहित सैकड़ो की संख्या मैं उपस्थित श्रद्धालु जनता गुरु भक्त उपस्थित रहे जिन्होंने पूज्य महाराज श्री के जन्मदिन पर माल्यार्पण किया और उन्हें शुभकामनाएं दी अंत में श्रीमद् भागवत कथा की आरती की गई आरती के उपरांत सभी को महाप्रसाद वितरित हुआ।
पूज्य महाराज श्री के अवतरण दिवसपूज्य महाराज श्री के "
आवतरण दिवस की बधाई देने के लिए देर रात तक गुरु भक्तों का तांता लगा रहा