निर्वाचन कार्य संपादित कराने में बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका - कलेक्टर
मुरैना 05 अगस्त 2023/ निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कराने में बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका है। यह बात जौरा नवोदय विद्यालय में जौरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते समय कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कही। कलेक्टर ने शनिवार को जोरा में आयोजित बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी तरह से अध्ययन कर ईमानदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य को संपादित कराने में सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ सभी मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण करें। मूलभूत सुविधाओं एवं पूर्व निर्वाचन के दौरान घटित घटना के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि 2 अगस्त से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य जारी है। सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर का भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी से पूरी जानकारी ले। कलेक्टर ने यह भी कहा कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व दो बार सेक्टर का भ्रमण कर मतदान केंद्रों की सूची एवं उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लेना है। मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान इस बात की भी जानकारी स्थानीय लोगों से हासिल करें कि पूर्व चुनावों में किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना, पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित हुई है। महिला मतदाताओं का मतदान शत प्रतिशत बढ़वाने का भी मुख्य कार्य है। समस्त बीएलओ प्रतिदिन अपने अपने मतदान केंद्रों पर बैठे, पात्र नवीन मतदाताओं के फार्म जमा कराएं। मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटि रहित होना चाहिए। मतदाता सूचियों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर भी समस्त बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं में बिजली, पानी की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध हो। दिव्यांगजनों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित हो। निर्वाचन को लेकर जो जिम्मेदारी बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों को सौंपी गई है, उसे पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं सतर्कता के साथ संपादित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, जोरा एसडीएम श्री प्रदीप सिंह तोमर, तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएफ नलवाया, तहसीलदार श्री आशीष यशपाल, श्री श्याम सुंदर सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, प्राचार्य, सेक्टर ऑफिसर बीएलओ सहित आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन रवि शंकर शर्मा ने किया।
सिविल अस्पताल सबलगढ़ में दीप प्रज्वलित एवं महिलाओं को तिलक कर मनाया स्तनपान सप्ताह
मुरैना 5 अगस्त 2023/ सिविल अस्पताल सबलगढ़ के पोषण पुनर्वास केंद्र में दीप प्रज्वलन कर गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को रोली व चंदन लगाकर विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह सप्ताह वैश्विक रूप से विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। यह अगस्त माह के पहले हफ्ते में 1 तारीख से 7 तारीख तक मनाया जाता है। पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान के महत्व को उजागर करना एवं नवजात शिशु के पोषण व समुचित विकास को सुनिश्चित करना है। इस दौरान दुग्धपान के सही तरीके दुग्धपान के लाभ व शिशु को माता के दूध से होने वाले लाभ के विषय में भी सार्थक चर्चा की गई। इस दौरान सीबी एमओ डॉ. वीर सिंह खरे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री डॉक्टर शरद शर्मा, डॉक्टर केके डंडोतिया, डॉक्टर रेखा रानी गोयल, एनआरसीएफडी मनीषा यादव, फार्मासिस्ट श्री लोकेंद्र कुशवाह, नर्सिंग ऑफीसर तृप्ति मेश्राम, संगीत जामोद, अंकिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
डॉ. वीर सिंह खरे ने बताया कि प्रसूता महिला को बच्चे के जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशु को दुग्धपान अनिवार्य रूप से कराना चाहिए एवं छह माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए तथा 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री शरद शर्मा ने बताया कि मां का दूध बच्चे का पहला आहार होता है, जो बच्चे को कई बीमारियों से सुरक्षित रखता है। जो बच्चे ठीक से स्तनपान करते हैं, उनमें डायबिटीज तथा मोटापे की समस्या कम होती है तथा दिमागी रूप से मजबूत होते हैं। जो माताएं अपने बच्चों को स्तनपान कराती हैं, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर, ओवेरियन कैंसर का खतरा कम होता है। इसीलिए जन्म के तुरंत बाद ही स्तनपान शुरू कर देना चाहिए। मां के दूध में सभी प्रकार के पोषक तत्व एंटीबॉडीज और एंजाइम्स होते हैं, जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और संक्रमण से दूर रखते हैं।
बीहड़ क्षेत्रों में शत प्रतिशत होगा मतदान
मुरैना 05 अगस्त 2023/ चुनाव आयोग द्वारा मतदान के प्रतिशत को शत प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मतदान करने के लिए गांव_गांव रथ प्रचार कर रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा मुरैना जिले में 6 रथ भेजे गये है। यह रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर महिला एवं पुरुष को इस बार अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अनेकों प्रकार की फिल्में दिखाकर उन्हें प्रेरित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह रथ सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिगवार और लक्ष्मणपुरा पहुंचा। ये गांव चंबल नदी के किनारे बसे हुए हैं। ग्रामीणों ने चुनाव आयोग की फिल्में देखकर कहा कि इस बार बीहड़ क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत मतदान महिला और पुरुष करेंगें।
कामाख्या देवी के लिये ट्रेन 7 अगस्त को रात्रि 8:20 बजे मुरैना से रवाना होगी
मुरैना 5 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत मुरैना से कामाख्या जाने के लिये ट्रेन 07 अगस्त 2023 को मुरैना रेलवे स्टेशन से रात्रि 08:20 बजे प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों को सूचित किया गया है कि वे अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फोटो, एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ सांय 05 बजे रेलवे स्टेशन मुरैना पर पहुँचे। उक्त समय से टिकिट मिलना प्रारंभ होंगे। तीर्थयात्री निर्धारित समय तक नहीं पहुॅचेंगे तो यह माना लिया जायेगा कि वह यात्रा नहीं करना चाहते हैं। उनके टिकिट प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को प्रदान कर दिये जायेंगे। यदि कोई यात्री यथा स्थान या ट्रेन में अव्यवस्था फैलाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
सम्भाग स्तरीय समीक्षा के बाद विभाग ने जारी की रैंकिंग
"दस्तक अभियान में सबलगढ़ प्रथम स्थान पर"
मुरैना 5 अगस्त 2023/सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण,बीमारी की पहचान, इलाज व आवश्यकता पड़ने पर रेफर कर शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 18 जुलाई से दस्तक अभियान संचालित है। इस अभियान के अंतर्गत एएनएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, व आशा कार्यकर्ता का दल प्रत्येक घर दस्तक देकर 5 वर्ष तक के बच्चों की जाँच, इलाज व आवश्यकता होने पर उचित स्वास्थ्य संस्थान पर रेफर किया जाता है।
यह अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। दस्तक अभियान की मिड टर्म समीक्षा में सबलगढ़ ब्लॉक जिले में प्रथम स्थान पर है। इस उपलब्धि पर सबलगढ़ ब्लॉक के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे ने समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, महिला बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सभी से उम्मीद की है कि ब्लॉक सबलगढ़ में दस्तक अभियान पूर्ण होने तक प्रगति में अब्बल स्थान बनाये रखेगा।
जिले में 381.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
मुरैना 05 अगस्त 2023/मुरैना जिले में 01 जून से 05 अगस्त 2023 तक 381.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 31.8 मिलीमीटर वर्षा अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 349.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना श्री सैयद मुज्जफर अली ने बताया कि जिले में 1 जून से 05 अगस्त 2023 तक सर्वाधिक 501 मिलीमीटर वर्षा पोरसा में दर्ज की गई है। मुरैना में 426, जौरा में 356, सबलगढ़ में 361, अम्बाह में 332 और कैलारस तहसील में सबसे कम 312 मिलीमीटर वर्षा होना बताई गई है।05 अगस्त शनिवार को सर्वाधिक 27 मिलीमीटर वर्षा सबलगढ़ में दर्ज की गई है। कैलारस में 20, जौरा में 19 और मुरैना में 16.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन ने तत्तपरता से किया निराकरण
मुरैना 05 अगस्त 2023/सीएम हाउस से शिकायतों को सुना जा रहा है, जिसमें मुरैना जिले की 11 शिकायतें सीएम हाउस पहुंची थीं। सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुये उनका तत्परता से निराकरण किया है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रशासनिक दल मौके पर शिकायतकर्ताओं के पास पहुंचा, उनकी समस्याओं को सुना और शिकायतकर्ता की समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया। निराकरण के बाद
शिकायतकर्ताओं ने खुश होकर कहा धन्यवाद मामाजी।
मुरैना जिले की अंबाह जनपद निवासी केशादेवी ने गांव में बिजली की कटौती बहुत होती है, कोई काम पूरे नहीं हो पाते हैं। इस शिकायत को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तत्परता से लिया और ग्राम गुलाबपुरा में 11 केव्ही लेन रोड सिटी फीडर से सप्लाई दी जा रही है। उपभोक्ता ने कनेक्शन नहीं लिया है। कंपनी के नियमानुसार कनेक्शन लेने के उपरांत विद्युत सप्लाई देना उचित होगा। ऐसी समझाइश शिकायतकर्ता को दी। अंबाह जनपद के ग्राम भिंड़ौसा निवासी राजबेटी ने बिजली ज्यादा कट रही है, इस प्रकार की शिकायत लगाई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तत्काल ग्राम भिड़ौंसा पहुंचकर वस्तुस्थिति को देखा। 11 केव्ही इकहरा आबादी फीडर से सप्लाई दी जा रही है। लाइट फॉल्ट होने व परमिट होने पर सप्लाई को बंद किया जाता है। इसके अलावा कोई कटौती नहीं की जा रही है।
अंबाह जनपद के ग्राम धनसुला निवासी अरविंद सिंह तोमर ने अपनी पंचायत में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है, इस प्रकार की शिकायत की। शिकायत को विद्युत अधिकारियों ने ग्राम लंगड़िया पंचायत धनसुला में 63 केव्ही का ट्रांसफार्मर फेल होना बताया, जिस पर लगभग 30 उपभोक्ता हैं। बकाया राशि 3 लाख रूपये है। कंपनी नियमानुसार अगर संपूर्ण बकाया राशि का 10 प्रतिशत राशि जमा होने पर या 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा करने के उपरांत ही इस ट्रांसफार्मर को बदला जाता है। नियम का पालन उपभोक्ताओं द्वारा नहीं करने के कारण ट्रांसफार्मर बदला जाना वर्तमान में संभव नहीं। ग्राम आरौली निवासी जंडेल सिंह ने ट्रांसफॉर्मर खराब होना बताया। दो माह पहले बिजली विभाग में भी शिकायत की गई थी। शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारी नल-जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डाली गई है। ट्रांसफार्मर रखने के लिये पीएचई विभाग द्वारा कार्यवाही की जाना है।
नावली निवासी गुडडी बाई ने शिकायत की, कि ग्राम में दिन में बार बार लाइट जाती रहती है। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि 11 केव्ही थरा आबादी फीडर से सप्लाई दी जा रही है। लाइट फॉल्ट होने से परमिट होने पर सप्लाई को बंद की जाती है। इसके अलावा कोई कटौती नहीं की जा रही है।
ग्राम धौर्रा निवासी महेन्द्र ने शिकायत दर्ज की, कि ग्राम में ट्रांसफार्मर नहीं है। बिजली विभाग में शिकायत कर चुके हैं। विद्युत विभाग में शिकायत को गंभीरता से लिया। उपभोक्ता से दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि मेरी विद्युत सप्लाई चालू है। अलग से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहा हूं। सबलगढ़ जनपद के इस्लामपुरा निवासी असलम खान ने चैना में बहुत ज्यादा कटौती की शिकायत सीएम हाउस में दर्ज कराई और बताया कि विद्युत विभाग में भी शिकायत दर्ज करा चुका हूं। शिकायत को विद्युत अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। मौके पर इस्लामुपरा ग्राम चैना तहसील जौरा में अस्लाम खान के मोबाइल नंबर पर बात की गई। असलम खान ने बताया कि वर्तमान में विद्युत की कोई समस्या नहीं है। असामान्य स्थिति आंधी-तूफान, वर्षा या परमिट इत्यादि को छोड़कर कंपनी द्वारा नियमानुसार विद्युत उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग द्वारा कोई भी कटौती नहीं की जा रही है।
सबलगढ़ जनपद के ग्राम कुम्हेरी के हकीम खान ने शिकायत दर्ज कराई कि ट्रांसफार्मर खराब है। दो माह पहले विद्युत विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लाइट न होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। विद्युत विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लिया। मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता श्री हकीम खान के मोबाइल पर चर्चा की, जिसमें 63 केव्ही का ट्रांसफार्मर 7 जून को फेल हुआ था। इस ट्रांसफार्मर पर 66 उपभोक्ता विद्यमान हैं। जिन पर कंपनी की बकाया राशि 4 लाख 27 हजार है। कंपनी नियमानुसार 10 प्रतिशत राशि मानकर 43 हजार रूपये 12 जून को जमा होने के बाद ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई है।
ग्राम कटघर निवासी बांकेलाल जाटव ने आवेदन दिया कि मोहल्ले में बिजली की समस्या आ रही है। केबल खराब हो गई है। बिजलीघर में दो महिने से शिकायत दर्ज करा चुके हैं, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्राम कटघर पहुंचकर शिकायतकर्ता बांकेलाल जाटव के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जिसमें केबल खराब होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसका मोका निरीक्षण कर 5 अगस्त को केबल बदलकर विद्युत सप्लाई कर दी गई है।
मुरैना जनपद निवासी ग्राम भांडरी के मुरारीलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव में ट्रांसफार्मर खराब है। विद्युत विभाग में 3 माह पहले शिकायत दर्ज करा दी थी कि पाइप लाइन डल गई है। 3 माह पूर्व पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है। विद्युत अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से सुना और आवेदक के मोबाइल नंबर पर विस्तार से चर्चा की। ग्राम भांडरी में 33 केव्ही ट्रांसफार्मर पर 17 लाख 7 हजार 716 रूपये बकाया है। कंपनी के नियमानुसार 10 प्रतिशत राशि जमा करने पर ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार मुरैना जनपद के ग्राम सांटा निवासी रामलखन ने सीएम हाउस में शिकायत दर्ज की, कि बिजली की कटौती बहुत होती है। कोई काम पूरे नहीं हो पाते हैं। गांव में 2-2 घंटे बिजली नहीं रहती है। ग्राम सांटा मुरैना से बिजली के तार रोड पर पड़े रहते हैं। शिकायत प्राप्त होते ही विद्युत अधिकारी गांव सांटा पहुंचें। शिकायतकर्ता से मोबाइल पर संपर्क किया, जिसमें 16 पोल की लाइन का तार चोरी होने के कारण जिसका प्राक्कलन स्वीकृत कर वर्तमान में कार्य प्रगतिरत है। इन शिकायतों के निराकरण पर ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बेटा बेटियों के मामा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।