भाजपा का प्रदेश व्यापी विधायक प्रवास कार्यक्रम आज से प्रारंभ
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने तय किया है विशेष कार्यक्रम
सिधौली सीतापुर उत्तर प्रदेश के विधायक मनीष रावत मुरैना आए
मुरैना, 20-8-2823/ शैलेंद्र श्रीवास/एडिटर। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का प्रदेशव्यापी विधायक प्रवास कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है। प्रदेश की समस्त 230 विधानसभाओं मे विधायक प्रवास पर पहुंच चुके हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे एक विधायक को प्रदेश संगठन द्वारा भेजा गया है। समस्त विधायक मध्यप्रदेश से बाहर के हैं। प्रदेश की भौगोलिक सीमाओं के अनुसार प्रदेश मे राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश के विधायकों को विधानसभा क्षेत्रों मे भेजा गया है। ये समस्त विधायक गण सांगठनिक पृष्ठभूमि से हैं जिस कारण इन्हें सांगठनिक कार्यों का भी अनुभव प्राप्त है। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ये विशेष कार्यक्रम तय किया है। संबंधित विधायकगण अपने अपने निर्धारित क्षेत्रों मे जाकर आगामी सात दिवस तक निर्धारित कार्यक्रमों मे सम्मिलित होंगे तथा सांगठनिक कार्यों को संपन्न करेंगे तथा क्षेत्र की मैदानी स्थिति को प्रदेश नेतृत्व से साझा करेंगे। आगामी चुनावी रणनीति इसी आधार पर तय की जायेगी।
मुरैना जिले की 6 विधानसभाओं मे प्रदेश की तरफ से 6 विधायकों को नियुक्त किया गया है। ये सभी विधानसभा सीमावर्ती प्रदेश उत्तर प्रदेश के हैं। समस्त तय कार्यक्रम जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता के नेतृत्व एवं प्रवास कार्यक्रम के जिले के प्रभारी के देख रेख मे सम्पन्न होंगें। मुरैना विधानसभा क्षेत्र मे प्रवास पर सिधौली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के विधायक मनीष रावत को भेजा गया है जो विधानसभा प्रवास कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा एवं 7 सदस्यों बाली टीम के साथ आगामी सात दिवस तक विधानसभा क्षेत्र के समस्त मंडलों मे प्रवास कर तय कार्यक्रमों को सम्पन्न करेंगे।
जिला सह मीडिया प्रभारी संजय डण्डौतिया ने बताया कि संबंधित 6 विधायकगणों का आगमन विगत दिवस ही जिले मे हो चुका है तथा विधायकगण अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों मे पहुंच चुके हैं।
आगंतुक विधायकों ने क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली है तथा आज दिवस से विधिवत समस्त कार्यक्रमों का शुभारंभ 6 विधानसभाओं मे एक साथ होगा।