स्वतंत्रता दिवस पर नव निर्मित भवन पर फहराया तिरंगा

 



नरसिंहपुर ब्यूरो चीफ दीपक सराठे गोटेगांव से बालू उमरे। हसील कार्या. का ध्वजारोहण उपरांत नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी  (राजस्व) के भवन में कार्यालय   का शुभारंभ कर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी  (राजस्व) कार्यालय के इस समारोह जिसमें पूजा तिवारी अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार महोदय जी नायब तहसीलदार एवं समस्त पटवारी संघ अधिवक्ता समस्त मुन्शी संघ व तहसील कार्यालय के समस्त स्टाफ संघ की उपस्थिति रही। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर