कलचुरी समाज ने शंकराचार्य जी का पादुका पूजन कर लिया आशीर्वाद








पुनः कलचुरी समाज की जिलाध्यक्ष बने पंकज चौकसे

 नरसिंहपुर/झोंतेश्वर से डॉ. दीपक सराठे की रिपोर्ट । श्रीधाम विगत दिवस समीपवर्ती धार्मिक स्थल परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर स्थित रेस्ट हाउस में जिला कलचुरी समाज की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई सर्वप्रथम कलचुरी समाज के समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने मां त्रिपुरसुंदरी राजराजेश्वरी मैयाजी के मंदिर में पहुंच कर पूर्ण विधिविधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन करने के पश्चात त्रिपुरालय कुटी पहुंचकर वहां पर विराजमान प्रातःस्मरणीय परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य 1008 स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराजजी की भक्तिभाव श्रद्धापूर्वक पूर्ण विधि -विधान मंत्रोच्चारण के साथ पादुका पूजन कर समस्त सजातीय बंधुओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत पूज्य महाराजश्री ने सभी पदाधिकारियों सदस्यों को स्मृतिचिन्ह भेंट स्वरूप देकर शुभाशीष प्रदान किया तत्पश्चात समस्त सजातीय बंधुओ ने रेस्ट हाउस पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत आयोजित बैठक में सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के उपरांत कालीचरण राय मुर्गाखेड़ा द्वारा भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के मंदिर के लिए मां नर्मदा तट के के पास रोड किनारे 1 एकड़ भूमि समाज को दान दी गई तत्पश्चात सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर रहकर समाज हित के लिए अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए समाजहित में अनेकों कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भाई पंकज चौकसे को पुनः जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया श्री चौकसे को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देकर पूर्व की तरह आगे भी भविष्य में समाजहित के लिए तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा की है तत्पश्चात बैठक में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा समाज उत्थान एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये तत्पश्चात पुनः जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौपें जाने पर भाई पंकज चौकसे ने वरिष्ठ पदाधिकारी एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज उद्धार हेतु पूर्ण ईमानदारी के साथ निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संगठन को दिन पर दिन ऊंचाइयों की बुलंदी पर पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा बैठक का सफल संचालन रूपेशराय एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रदर्शन भाई बद्री चौकसे द्वारा किए किए जाने के उपरांत स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर किशोर राय गिरीश जायसवाल सुरेशराय राजेंद्र राय गिट्ठल मनीष जैसवाल अनिल महाजन अशोक राय रविशेखर जैसवाल द्वारकाप्रसाद पैठिया विवेक महाजन प्रताप चौकसे मनीष राय हेमकुमार राय राधारमन राय बाबूलाल राय रामकुमार चौकसे अनिल राय राधेश्याम राय प्रमोद चौकसे राजेश राय गजेंद्रचौकसे सुभाष राय घनश्याम सूर्यवंशी मनीष शेखर जयसवाल नरेंद्र राय मनोज राय अमित चौकसे संतोष चौकसे वीरेंद्र चौकसे पुरुषोत्तम राय विशालराय अमित चौकसे महेश चौकसे रविशंकर राय आशीषराय लक्ष्मीकांत चौकसे काशीराम राय मंटी चौकसे रामलाल राय रमाकांत चौकसे सुरेंद्र महाजन विजय चौकसे अवधेश चौकसे विनोद चौकसे नीलेश राय राजेंद्रराय अरुणराय सेवकराम चौक से अमितराय वीरेंद्र चौकसे रामकुमार जैसवाल रघुनाथ राय अनुराग राय हर्ष राय गौरव राय सुमित जैसवाल सहित अनेक पदाधिकारी सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर