लाडली बहना योजना से मिलेगा महिलाओं को आर्थिक संबल - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर
मुरैना जिले की 325301 बहिनों को 318062000 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने रीवा से डाली
मुरैना 10 अगस्त 2023/ लाडली बहना योजना प्रदेश की बहिनों के लिए आर्थिक संबल लेकर आई है। अब महिलाओं को अपने निजी खर्चों के लिए पति सहित ससुरालीजनों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। अभी एक हजार रूपये डाले जा रहे हैं बहुत जल्द ही बहिनों की यह राशि बढ़कर मिलेगी। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने जीवाजी गंज टाउन हाल मुरैना में लाडली बहना योजना अन्तर्गत तृतीय किश्त वितरण करते समय संबोधित करते हुये कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मुरैना जिले की 3 लाख 25 हजार 301 महिलाओं को 31 करोड़ 80 लाख 62 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले से खाते में डाली है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती दंडोतिया, समाजसेवी श्री सोनू परमार, श्री सोनू शर्मा, श्री धीरज शर्मा, महिला बाल विकास के संयुक्त संचालक डीके सिद्धार्थ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में लाडली बहिनें मौजूद थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने कहा कि मुरैना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना 2.0 के अंतर्गत 11 हजार 218 आवेदन प्राप्त हुये हैं। इनमें पेंशनधारी पात्र महिलायें 12 हैं। इसके अलावा 21 से 22 वर्ष तक की 10 हजार 287 महिलाओं के आवेदन, 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के प्राप्त आवेदन जो पूर्व में चार पहिया वाहन के कारण अपात्र पाई गईं थीं उनके 1 हजार 487 आवेदन, 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के प्राप्त नवीन आवेदन 931, कुल बैंक आधार लिंकिंग 9 हजार 610 और 9 हजार 467 कुल आवेदन डीबीटी प्रक्रिया में हुये हैं।
श्रीमती गुर्जर ने कहा कि जिस समाज में बहिन-बेटियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है, वह समाज तेजी से तरक्की करता है। अब महिलाओं, खासकर गरीब बहिन-बेटियों को अपने खर्चों के लिए पति सहित परिजनों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सरकार यह राशि बढाकर आगे देने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली बहिनों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये एवं मुख्यमंत्री का संबोधन लाइव एलईडी के माध्यम से सुनवाया गया।
विद्युत विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर 14 अगस्त को
महाप्रबंधक विद्युत मंडल श्री शर्मा ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित
मुरैना 10 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में विद्युत विभाग द्वारा 14 अगस्त 2023 को प्रातः 9 से 6 बजे तक पुराना बस स्टैंड परिसर के पास एमएस रोड मुरैना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विद्युत विभाग के लगभग 1500 कर्मचारी शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करेंगे। श्री शर्मा ने बताया मानव सेवा के सहयोग के लिये यह ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त को होने वाले रक्तदान शिविर के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शिविर के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंबुलेंस, डॉक्टर्स के अलावा ग्वालियर रेडक्रॉस की टीम भी मुरैना में उपस्थित रहकर ब्लड शिविर में सहयोग करेगी। डॉ शर्मा ने कहा कि लगभग 500 यूनिट ब्लड का लक्ष्य मेरे द्वारा रखा गया है। मुझे उम्मीद है कि यह लक्ष्य दुगना भी हो सकता है। शिविर में चंबल कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट जज, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
ग्राम गुलालई में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
उपस्वास्थ्य केन्द्र रामपहाड़ी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया अयोजन
मुरैना 10 अगस्त 2023/उप स्वास्थ्य केंद्र रामपहाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुलालई सहराना में आज मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ वीर सिंह खरे के निर्देशन में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में डॉ शरद शर्मा सर्जन सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़, डॉ. अनिल गर्ग, डॉ. भारती पटेल आर बी एस के चिकित्सक, रामबरन कुशवाह, उप स्वास्थ्य केंद्र रामपहाड़ी द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक बच्चा कुपोषित पाया गया जिसको एन.आर.सी में भर्ती करने की सलाह दी तथा दवाईयां, पोषण आहार वितरित किया गया एवं अध्ययन सामग्री वितरण का कार्य किया गया जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को मौसम से संबंधित रोगों के बारे में जानकारी दी एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया।
मुरैना जिले की 10 फर्मों के बीज अमानक पाये जाने पर भंडारण, विक्रय एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित
मुरैना 10 अगस्त 2023/ बीज गुण नियंत्रण पदेन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा दुकानों पर बीज के नमूने लेने के लिये टीम गठित की गई थी जिसमें टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर बाजरा बीज का नमूना लिया गया। नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला में वह बीज अमानक पाया गया। इस संबंध में उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल ने मुरैना जिले की 10 फर्मों के अमानक पाये जाने पर भंडारण, विक्रय एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है जिसमें मैं. मां पीतांबरा बीज भण्डार, गल्ला मंडी रोड जौरा, मै. राजराजेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र, सब्जी मंडी रोड अंबाह, मै. श्री खाटूश्याम बीज भंडार, टेंपू स्टेण्ड जौरा, मै. बाबा कृषि सेवा केन्द्र तिकोनिया पार्क, जौरा, मै. सोनी बीज भंडार, जग्गा रोड अंबाह, मै. जतिन धाकड़ बीज भंडार, पुरानी सब्जी मंडी, जौरा, मै. पाराशर खाद बीज भंडार, बागचीनी चोखटटा, जौरा, मै. गोयल बीज भंडार, पुरानी सब्जी मंडी, जौरा, मै. तेजस्वी बीज भंडार, पहाड़गढ़ रोड, कैलारस, मै. जय किसान कृषि सेवा केन्द्र, पोरसा के बीज अमानक स्तर के पाये गये हैं। इस संबंध में संबंधित फर्म को मुरैना जिले की 10 फर्मों के बीज अमानक पाये जाने पर भंडारण, विक्रय एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है ।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
मुरैना 10 अगस्त 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं टोल फ्री नंबर 1950 के नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक, लोक सेवा श्री अनूप शर्मा बनाये गये हैं। इनका मोबाइल नंबर 8982007229 रहेगा। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07352-297181 एवं ईमेल आईडी कमवउवतमदं/हउंपसण्बवउ है। श्री अनूप शर्मा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये शिकायत को संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर या नोडल ऑफीसर की ओर प्रेषित करेंगे।
कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को 15 हजार रूपये की आथिक सहायता
मुरैना 10 अगस्त 2023/ सड़क दुर्घटना में मृतक सूरज पुत्र मंशाराम जाटव के परिजनों को तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। विदित है कि 30 अप्रैल 2023 को अंबाह-मुरैना रोड मैन तिराहे पर दुग्ध टेंकर क्रमांक एचआर 47-ई-6200 से अंबाह विकासखंड के बरेह के अंतर्गत ग्राम ग्यासीपुरा निवासी सूरज जाटव की मृत्यु हो गई थी। अंबाह तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने मृतक स्व. श्री सूरज के पिता श्री मंशाराम पुत्र जोहरी जाटव को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके खाते में हस्तांतरित की है।
आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु 14 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
मुरैना 10 अगस्त 2023/ शासकीय आईटीआई सबलगढ़ में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शासकीय आईटीआई सबलगढ़ में प्रवेश के लिए ूूूण्केकण्उचण्पद पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करवाना अनिवार्य है। शासकीय आईटीआई सबलगढ़ के प्राचार्य श्री संजीव केमोर द्वारा बताया कि प्रशिक्षणार्थी वर्तमान वर्तमान में शासकीय आईटीआई सबलगढ़ में संचालित 4 व्यवसायों (ट्रेडो) इलेक्ट्रिशियन फिटर बुड वर्क टेक्निशियन (कार्पेंटर) एवं वेल्डर में रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकते है। पूर्व वर्षों में शासकीय आईटीआई सबलगढ़ से सेकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन रेलवे, विद्युत मण्डल, एयर फोर्स, नेवी, आर्मी, जेल विभाग पुलिस, विभाग ठभ्म्स्ए क्त्क्व्ए छज्च्ब् ऑर्डिनेन्स फेक्टरी, अग्निवीर एवं प्रायवेट सैक्टर में हुए हैं। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में आईटीआई में दूरभाष पर 9425948473, 845899004 एवं 8959390057 पर संपर्क किया जा सकता है।
स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर दूसरे की जिंदगी बचा सकता है
मुरैना 10 अगस्त 2023/सिविल सर्जन डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि रक्तदान जीवन दान है। जो हमारे द्वारा दिया गया रक्त कई जिन्दगियों को बचाता सकता है। इस बात का एहसास हमें जब होता है। जब हमारा कोई अपना खून की कमी होने के पर जिदंगी और मौत के बीच झूझता है जैसे गर्भवती महिलाए, किशोरी बालक बालिकाऐं या दुर्घटना से ग्रस्त हो सकता है। उसकी जिंदगी उस रक्त से बचाई जा सकती है।
देशभर मे रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे है। परन्तु अब यह प्रयास सार्थक होगे। रक्तदान करने के लिय हम अपने मित्रों रिश्तेदारो को भी आगे आगे के लिये प्रेरित करेगे रक्तदान कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। उसका वजन 45 किग्रा से अधिक हो, जिसके रक्त मे हिमोग्लोबिन का 12.5 प्रतिशत से अधिक हो, वह व्यक्ति रक्तदान करने के लिये जिला चिकित्सालय के नवीन भवन थर्ड फ्लोर पर ब्लड बैक जाकर रक्तदान हेतु कर सकता है। इसके लिये डॉ. निखिल जैन (ब्लड बैंक प्रभार) से संपर्क कर सकते हैं। रक्त देने मे 10 से 15 मिनट का समय लगता है। रक्तदान के बाद व्यक्ति प्रतिदिन जो आहार लेता है उसी से खून की पूर्ति हो जाती है रक्तदान एक महादान है जो हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर करना चाहिये जिससे किसी भी बीमार व्यक्ति की मदद हो सके।
प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में 58 महिलाओं की जांच की
मुरैना 10 अगस्त 2023/प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिह तोमर की अध्यक्षता मे नवीन भवन की महिला ओ.पी.डी. मे किया गया। जिसमे डॉ. सुरेन्द्र सिह गुर्जर आर.एम.ओ. सहायक कार्यक्रम प्रबंधक रविन्द्र सिह प्रजापति, डिप्टी मीडिया ऑफीसर रामलली माहौर द्वारा आने वाली गर्भवती महिलाओं की जॉच और परीक्षण किया गया। प्रसूति विभाग इंचार्ज डॉ. वंदना निगम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सरिता राठौर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. पूजा शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 58 महिलाओं की जॉच की गई ए.एन.सी. जॉच नर्सिग ऑफीसर निलोफर व सरस्वती व अतुल राठौर द्वारा एस. टीच.डी., आर.टी.आई. एच.आई.व्ही. जॉच की गई। जी.डी. एम.जॉच नर्सिग ऑफीसर रेखा व पूजा द्वारा की गंई।
दीपा कौशल वूमन हेल्थ काउन्सलर द्वारा परिवार नियोंजन के साधन की काउन्सलिग की गई। सुमन हेल्प डेस्क के द्वारा 2 महिलाओं को आइरन सूकोज इन्जेक्शन लगवायें गयें। डिप्टी मीडिया ऑफीसर द्वारा महिलाओं को पोषण वितरण एवं पोषण शिक्षा तथा एनीमिया से बचाव हेतु आयरन गोली खाने के बारे मे जानकारी दी। समय-समय पर जॉच कराने हेतु समझाया गया तथा बच्चों के अंतर के बारे मे भी सलाह दी गई। आने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर मे जॉच कराने के बारे मे बताया जिससे मॉ और बच्चें के स्वास्थ्य की जॉच द्वारा एनीमिया व खतरे से बचाया जा सकता है।
डर के किसी को वोट न देना, वोट के बदले नोट ना लेना
मुरैना 10 अगस्त 2023/ शत-प्रतिशत मतदान हो तथा अपने वोट की कीमत को लोग पहिचाने इस उद्देश्य को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में मत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । स्कूल के बड़े बच्चों के साथ कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि वह वोट डालने जाएं और जिन का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। वह अपने पालकों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इसी उद्देश्य को लेकर आज़ 10 अगस्त 2023 को सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय कला पथक दल मुरैना ने स्वीप प्लान के अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 मुरैना एवं गांधी कॉलोनी में गीत नाटकों की प्रस्तुति की गई, जिसमें गीत जागो मतदाता, हम भारत के मतदाता है देश हमारी शान है गीत की प्रस्तुति एवं जान गई है जनता सारी यह संदेश हमारा है। मताधिकार हमारा है। लोक गीत की प्रस्तुति एव जनप्रतिनिधि नाटक की प्रस्तुति की गई । इन प्रस्तुतियों में दल के प्रमुख श्री जाकिर हुसैन, राजेंद्र बांदेल, सुशील कुमार, और राकेश श्रीवास्तव रहे।
देश के विभाजन की विभीषिका को समझने और महसूस करने की जरूरत-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर
अध्यक्ष ने किया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
मुरैना 10 अगस्त 2023/आज से 75 साल पहले हुए देश के विभाजन की स्मृतियों को याद करने की गरज से मुख्य डाक घर मुरैना में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर श्रीमती गुर्जर ने कहा कि भारत के विभाजन की पीड़ा को उस समय लोगों ने किस तरह से झेला होगा, इसकी कल्पना भर से रूह कांप जाती है। मारकाट के बीच लोगों को सिर्फ अपनी जिंदगी बचाने की फिक्र रही होगी। उस समय लोगों को अपनों की नहीं सिर्फ जिंदा रहने और पेट भरने की चिंता रही होगी। विभाजन के समय की पीड़ा को आज लोग भूल गए हैं, इसलिए ही केंद्र सरकार ने डाक घरों के माध्यम से इस पीड़ा को समझने और महसूस करने के लिए प्रदर्शनी लगाई है ताकि नई जनरेशन विभाजन की इस पीड़ा से प्रदर्शनी के माध्यम से भलीभांति परिचित हो सकें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति आकाश गुर्जर, एसके सिंह सहित अधीक्षक वीपी राठौर, पोस्ट मास्टर डीएन शर्मा, सहायक अधीक्षक गौरव गौतम, निरीक्षक राहुल रावत सहित समस्त स्टॉफ और ग्राहक मौजूद रहे।
टीबी हारेगा देश जीतेगा
मुरैना 10 अगस्त 2023/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे देश को टीबी से मुक्त करने का संकल्प वर्ष 2025 तक लिया गया है। जिसके तहत आज पोरसा शहरी क्षेत्र अंतर्गत टी0बी0 के मरीजों को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे देश के कृषि मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद पोरसा की अध्यक्षा श्रीमती कुषमा रामबीर सिंह तोमर, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह तोमर एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी पोरसा डॉ0 नीरज शर्मा की उपस्थिति थे। मौके पर पोषण आहार की किट वितरण नगर पालिका परिषद सभागार पोरसा में किया गया। जिसमें स्व सहायता समूह के द्वारा पोषण आहार किट तैयार कर टी0बी0 मरीजों को उपलब्ध् कराई गई। विभाग से श्री बृजेश शर्मा (सीनियर ट्रीटमेन्ट सुपरवाईजर) एवं म0प्र0 डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री तपन मिश्रा ब्लॉ क मैनेजर, श्री तारा सिंह कार्यालय सहायक, एवं मीडिया प्रभारी श्री कौशलेन्द्र सिंह तोमर आदि उपस्थिति रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 238 हितग्राहियों को एक एक लाख की प्रथम किश्त सिंगल क्लिक से डाली गई
84 हितग्राहियों को कराया ग्रह प्रवेश
मुरैना 10 अगस्त 2023/कैलारस नगर परिषद कैलारस में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 238 हितग्राहियों के खातों में एक-एक लाख रुपए की राशि सिंगल किल्क के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा डाली गई। इस अवसर पर नगर परिषद कैलारस पर जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजना ब्रजेश बंसल द्वारा की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक राणावत, श्री सियाराम सिंह सिकरवार, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री बृजेश बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रमाशंकर शर्मा, पार्षद श्री कल्लू कुशवाह आदि उपस्थित थे।
नगर परिषद कैलारस में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 84 हितग्राहियों के ग्रह प्रवेश करबाए जिसमे विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजना बृजेश बंसल मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रमाशंकर शर्मा एवं वार्ड पार्षद नगर परिषद कर्मचारीगण एवं पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। हितग्राहियों को नवीन गृह प्रवेश पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजना ब्रजेश बंसल ने संबोधित करते हुए उपस्थित हितग्राहियों को शुभकामना दी और कहा प्रदेश सरकार के मुखिया एवम हमारे लोकप्रिय विधायक जी के साथ में अपनी परिषद के साथ नगर विकास के लिए संकल्पित हूं।
स्वीप प्लान के तहत कक्षा 6 से 12 तक के 25521 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में की सहभागिता
मुरैना 10 अगस्त 2023/ आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2023 के तहत स्वीप प्लान की गतिविधियां जिले में संचालित हैं। स्वीप प्लान के तहत जिले के समस्त अशासकीय, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं उ०मा०वि० में कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक के 25 हजार 521 अध्ययनरत छात्र छात्राओं की प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्लान के निर्देशानुसार 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न करायी गयी जिसमें परीक्षा का मुल्यांकन विकासखण्ड स्तर पर कराया जा रहा है। मुल्यांकन उपरान्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी का निर्धारण जिला स्तर पर किया जा कर पुरूस्कृत किया जावेगा।
11 अगस्त को विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 10 अगस्त 2023/ महाप्रबंधक विद्युत मंडल श्री पीके शर्मा ने बताया कि 33/11 केव्हीए मण्डी सबस्टेशन पर 11 केव्हीए माधौपुरा फीडर की व्हीसीबी को बदलने के कार्य किये जाने हेतु विद्युत सप्लाई अवरूद्ध रहेगी। 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 11 केव्ही माधौपुरा, 11 केव्ही न्यू अम्बाह, 11 केव्ही सिद्धनगर एवं 11 केव्ही ओल्ड फाटक फीडर से सम्बन्धित समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई अवरूद्ध रहेगी। आवश्यकता अनुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।
ग्राम पिपरसेवा ग्राम पंचायत दीघतपुरा में चुनावी पाठशाला का आयोजन
मुरैना 10 अगस्त 2023/ ग्राम पिपरसेवा ग्राम पंचायत दीघतपुरा में आज चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुरैना स्वीप आईकॉन श्री धर्मवीर पाल चेयरलीडर क्रिकेट टीम इंडिया एवं स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में पांचवी कक्षा के बच्चे द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायत दिखतपुरा के पिपरसा ग्राम में पहुंचकर ग्राम वासियों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया, निष्पक्ष एवम निर्भीक होकर मतदान करने हेतु संदेश दिया गया, सीईओ महोदय के निर्देशानुसार परियोजना मोरेना ग्रामीण अंतर्गत स्वीप गतिविधियां प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाती हैं, इसी क्रम में सेक्टर जारह में हाइस्कूल में निबंध प्रतियोगीता का आयोजन सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, श्रीमती ऋतु गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान सोलंकी द्वितीय स्थान अंजू तृतीय प्राप्त किया गया, ग्राम नगरा में सेक्टर पर्यवेक्षक शीतल शर्मा द्वरा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन , जिंगनी में निर्वाचन मतदान जागरूकता रैली, करारी भटारी एवम नावली बड़ागांव में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती ममता शर्मा द्वारा रैली एवम सम्सत स्थानों पर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई।
कैलारस परियोजना के अंतर्गत चलाई गई स्वीप की गतिविधियां
ग्राम पंचायत अरोदा में आगनवाड़ी केंद्र अरोदा मैं कार्यकर्ताओ द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए मतदान गीत आयो सखी वोट देवे, गीत गया गया।महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
जिले में लोगों से कराया जा रहा दिखावटी मतदान
मुरैना 10 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन में होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये लोगों को ईव्हीएम से दिखावटी मतदान कराया जा रहा है ताकि लोग मतदान करने में संकोच न करें और बढ़-चढ़कर मतदान कर सकें। इसके लिये जिला प्रशासन ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर ईव्हीएम से दिखावटी मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।