मध्यप्रदेश-डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अम्बाह के द्वारा हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली कलश यात्रा
मुरैना/अंबाह, 09.08.20023। आज दिनांक 9/08/23 को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ईच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबा जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर, विकासखंड प्रबंधक श्री दिवाकर शर्मा के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम संपन्न हुआ।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छीतगढ़पाले जनपद अध्यक्ष कुमारी मधुरिमा जी तोमर ग्राम पंचायत थरा सरपंच , ग्राम संगठन के पदाधिकारी और सहा० विकास खण्ड प्रबन्धक श्री मुकेश जी बुनकर, श्री दुष्यंत जी शाक्य, यंग प्रोफेशनल श्री राकेश कुमार लोधा सहित सभी समूह की दीदीयाँ उपस्थित रहे!
सर्वप्रथम शहीद श्री मूर्ति का माल्यार्पण किया गया और परिवार को श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया! और पौधारोपण किया गया। वहीं हर घर तिरंगा अभियान की रैली कलश यात्रा निकाली गई!