अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरशः पालन करें - कलेक्टर
चुनाव में आत्मविश्वास के साथ काम करें, गलती नहीं होगी
कलेक्टर ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सेक्टर अधिकारियों को दिये निर्देश
मुरैना 09 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिये अभियान चलाया है। यह मतदाता सूची का शुद्धिकरण का अभियान 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। जिसमें नाम जोड़ने, हटाने एवं नाम में संशोधन किया जा सकता है। इसके लिये 31 अगस्त तक प्रातः 10ः30 से सायं बजे तक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ बैठे और प्रातः 9 बजे और सायं 5 बजे के बाद डोर-टू-डोर संपर्क कर नवीन नाम जुड़वाये और लोग मृत हो चुके है, उनके नाम डिलीट करायें। अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरशः पालन करें। चुनाव में आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे, तो गलती नहीं होगी। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सेक्टर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में कही। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर, श्रीमती ज्योति लाभाकार, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, जनपद सीईओ मुरैना श्री एपी प्रजापति, जनपद सीईओ अम्बाह श्री दिनेश जैन, सेक्टर ऑफीसर एवं 262 बीएलओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि चुनाव में सभी अधिकारी, कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन हो जाते है। जो भी अधीनस्थ कर्मचारी अपनी बात को नहीं सुनता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने के अधिकार भी हर अधिकारी, कर्मचारी पर होते है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के लिये घर-घर बुलाने, फ्लेक्स बैनर लगवाने, गांव में मुनादी कराने के लिये बीएलओ कोटवार का सहयोग ले सकते है। आपके कहने पर कोटवार कार्य नहीं करते है, तो उसे एक दो बार समझाने की कोशिश करें, अगर नहीं समझता है तो संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर को लिखित में सूचित करें और कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची शत-प्रतिशत सही है, तो चुनाव कार्य आसान हो जाता है। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये फार्म नंबर 6, नाम काटने के लिये फार्म नंबर 7 और नाम में संशोधन करने के लिये फार्म नंबर 8 की विस्तार से जानकारी बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों को दी।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग इपिक रेश्यो, जेण्डर रेश्यो पर विशेष ध्यान दे रहा है। आयोग का मानना है, कि जेण्डर रेश्यो 860 होना चाहिये और इपिक रेश्यो कुल जनसंख्या के 64 प्रतिशत होना चाहिये। मुरैना जिले का जेण्डर रेश्यो अभी कम है, इसलिये हमें घर-घर जाकर नाम जोड़ने, नाम हटाने का कार्य तीव्र गति से करें। कलेक्टर ने कहा कि युवा मतदाता 18 से 19 वर्ष के नाम जोड़ने है, इसके लिये सूची कॉलेजों से प्राप्त करें। दिव्यांग मतदाता की सूची स्पर्स पोर्टल से निकालें। किन्तु मतदाता सूची हर हाल में शुद्ध बने, ऐसे प्रयास करने होंगे। कलेक्टर ने कहा कि घर-घर संपर्क करते हुये, मतदान केन्द्र पर बैठते समय के फोटो जीओ टेग से करके मोबाइल में सेव करके रखें। प्रेक्षक एक-एक बिन्दुओं पर बीएलओ से सवाल-जवाब करेंगे, उस दौरान आत्मविश्वास के साथ काम करें, गलती नहीं होगी।
वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों के लिये स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मुरैना 09 अगस्त 2023/सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि 9 अगस्त को वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टरों की ड्यूटी परीक्षण के लिये लगाई।
डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि मेडीकल विशेषज्ञ डॉ. अनिल व्यास, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रिसव यादव, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विकास सविता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जय कुमार पिप्पल, डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर ने शिविर का प्रचार-प्रसार किया।
नर्सिंग ऑफीसर सचिन पचौरी, एनसीडी प्रभारी संध्या अहिरवार, नीतू चौहान, गणेश शर्मा ने वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों का मानसिक स्वास्थ्य, ह्रदय रोग, बीपी, सुगर, दंत परीक्षण किया।
’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान भारत माता की आराधना है - मुख्यमंत्री श्री चौहान
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में मनाया जा रहा है अभियान
सभी प्रदेशवासी अभियान में शामिल हों
9 से 15 अगस्त तक होंगी गतिविधियाँ
विद्यालयों में होगी शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना
पंच प्राण की शपथ, पौध-रोपण, वीरों के वंदन, राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की प्रदेश में जारी तैयारियों की समीक्षा
मुरैना 09 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस अद्भुत गतिविधि से पूरे प्रदेश में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। यह एक तरह से भारत माता की आराधना और पूजा है। अभियान से सभी प्रदेशवासियों को जोड़ा जाए। सभी जन-प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के सदस्य, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी संगठन, धार्मिक संगठन, विद्यार्थी, खिलाड़ी, कर्मचारी, भजन मंडलियां, स्थानीय कलाकारों को अभियान से जोड़ा जाए। अभियान की थीम पर सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हों। मेरी माटी-मेरा देश केवल शासकीय कार्यक्रम न बनकर रह जाए, देशभक्ति के इस कार्यक्रम से सभी व्यक्ति मन से जुड़ें। हर घर पर तिरंगा फहराया जाए और अमृत उद्यानों में पौध-रोपण भी हो। मैं स्वयं भी 14 अगस्त को लाड़ली बहनों के साथ 75 पौधे लगाऊंगा। नई पीढ़ी को देशभक्ति के संस्कार देना आवश्यक है, अतरू मेरी माटी मेरा देश अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मेरी माटी-मेरा देश अभियान पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित कर रहे थे। समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों के जिला कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
स्मारक स्थल पर ली जाएगी पंच प्रण की शपथ
बैठक में मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई कि आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में 9 से 15 अगस्त तक गतिविधियां संचालित होंगी। शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना, पंच प्रण की शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, राष्ट्रध्वज फहराना तथा राष्ट्रगान का गायन अभियान के प्रमुख घटक हैं। प्रत्येक पंचायत तथा नगरीय निकाय में विद्यमान स्थानीय विद्यालय परिसर में शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना की जाएगी। स्मारक स्थल पर हाथ में दीपक लेकर पंच प्रण की शपथ उपरांत व्यक्तियों द्वारा सेल्फी पोर्टल ढीजजचेरू//लनअं.हवअ.पद/उमतपऋउंजपऋउमतंऋकमेझ पर अपलोड की जाएगी। पंच प्रण के अंतर्गत भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली जाएगी।
वसुधा वंदन के अंतर्गत सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में लगाए जाएंगे 75 पौधे
वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत सरोवरों अथवा विद्यालयों तथा उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों के आसपास 75 पौधे लगाए जाएंगे। वीरों का वंदन के अंतर्गत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरों, वीरांगानाओं का स्मरण और सम्मान होगा। इसके अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षा, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र गान के उपरांत समारोह का समापन होगा। बैठक में बताया गया कि सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में अभियान के आयोजन के लिए तैयारियां जारी हैं।
मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत पुरातात्विक स्थल कुन्तलपुर में हुआ वृहद आयोजन
प्रभातफेरी, वृक्षारोपण, वीरों का सम्मान और हाथों में गांव की माटी लेकर लिया पंचप्रण का संकल्प
मुरैना 09 अगस्त 2023/आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम मेरी माटी-मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदन के तहत क्रांति दिवस पर ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल कुन्तलपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत, नेहरू युवा केन्द्र, युवा मण्डल, महिला मण्डल, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आजीविका मिशन अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने गांव में प्रभातफेरी निकाली। कालू बाबा मंदिर के परिसर एवं आसन नदी के किनारे नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वृक्षारोपण कर अमृत वाटिका बनाई तथा पूर्व सैनिकों का शॉल श्रीफल और माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने आयोजन स्थल से मिट्टी हाथ में लेकर कर पंचप्रण की शपथ ली।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंषाना, पूर्व मंत्री श्री रुस्तम सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री दाताराम शर्मा, महंत पवन पाठक, जनपद सीईओ श्री ए.पी. प्रजापति, नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर, आजीविका मिशन के श्री दिनेश तोमर, जिला स्वच्छता नोडल अधिकारी कमल यादव मौजूद थे।
श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम आजादी के आन्दोलन में शहीद हुए नायकों के प्रति देश के नागरिकों की ओर से सम्मान प्रकट करने देशव्यापी कार्यक्रम है। जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
पूर्व मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने चंबल के वीरों का उल्लेख करते हुए कहा कि चम्बल वीरों की भूमि है, जहां का हर युवा देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ ही उनकी परवरिश करने पर भी जोर दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर पटेल ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कि इन योजनाओं के माध्यम से शहरों के साथ-साथ हमारे गांव भी समृद्ध हुए हैं।
शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास मुरैना में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मुरैना 09 अगस्त 2023/“विधिक जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन” राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 03 से 09 अगस्त 2023 तक जनजाति संवर्धन सप्ताह के अन्तर्गत विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजाराम भारतीय, जिला न्यायाधीश श्री कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में 09 अगस्त, 2023 को शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास मुरैना में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही “पंच-ज योजनान्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेश शर्मा ने छात्रों को किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न प्रावधानों के साथ ही संविधान के प्रमुख उपबंधो मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। “पंच-ज योजनान्तर्गत छात्रावास के प्रांगण में पीपल, नीम, आम, बेलपत्र, आंवले आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रमों में शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास मुरैना के अधीक्षक श्री बी.एम. सर्जन, छात्र उपस्थित थे।
(खुशियों की दास्ताँ)
अपने परिवार की तरक्की के लिये आदिवासी महिलायें लगी है, शहद प्रोसेसिंग पैकिंग के कार्य में
मुरैना 09 अगस्त 2023/पहाडगढ़ विकासखण्ड के सहरिया आदिवासी परिवार की आजीविका में वृद्धि, परिवार को आर्थिक तरक्की से जोड़ने के लिये 2 जून 2021 को आदिवासी परियोजना से 70.61 लाख रूपये स्वीकृत कराके मधुमक्खी पालन यूनिट स्थापित की गई है। इस यूनिट में आसपास के गांव के 312 परिवारों के लिये मधुमक्खी पालन इकाई से शहद प्रसंस्करण कर पैकिंग करने का काम किया जा रहा है। इस कार्य से 312 परिवारों की आर्थिक एवं सामाजिक तरक्की हो रही है।
योजना के अनुसार आदिवासी लघु कृषकों को मधुमक्खी पालन के उपकरण एवं शहद प्रसंस्करण कराने की विधि समझाई गई है। यह समूह शहद प्रसंस्करण की पैकिंग करके बाजार में उपलब्ध करा रहा है।
पहाडगढ़ आदिवासी अंचल में स्थापित मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना इस परियेजना का मुख्य उद्देश्य है। अभी इकाई द्वारा लगभग 10 क्विंटल तक शहद प्रोसेसिंग का कार्य किया जा चुका है। इस कार्य में 6 से 8 महिलायें लगी है, वे इकाई का संचालन कर पैकिंग का कार्य भी कर रहीं है।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी श्री दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि आसपास के 300 से 400 मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को आने वाले सीजन में सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। मुरैना जिले में शहद की गुणवत्ता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाकर निर्यात की संभावना बनाई जा रही है।
मेरा देश-मेरी माटी जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम तरसमा में आयोजित
कलेक्टर ने ग्राम थरा में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
मुरैना 09 अगस्त 2023/केन्द्र व राज्य सरकार के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले से लेकर पंचायत स्तर तक मेरा देश-मेरी माटी का कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। इसके तहत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पोरसा विकासखण्ड के ग्राम तरसमा में कार्यक्रम में जनसमुदाय को शपथ दिलाई। जिसमें बताया कि मैं अपने देश की मिट्टी, शहीद, पर्यावरण आदि से लगाव रखूंगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जनपद पंचायत अम्बाह की अध्यक्ष सुश्री मधुरिमा तोमर, जनपद सीईओ अम्बाह श्री देवेन्द्र जैन, समाजसेवी श्री गौरव तोमर, श्री तिलक सिंह तोमर, श्री धर्मेन्द्र तोमर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्राम थरा में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम थरा में पहुंचकर शहीद श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जनपद अध्यक्ष अम्बाह सुश्री मधुरिमा तोमर ने कहा कि मेरा देश-मेरी माटी के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्र में आज यहां हम सभी लोग एकत्रित होकर न सिर्फ देश के लिये न्यौछावर हुये, बल्कि शहीदों को याद करेंगे। उनको सम्मानित करेंगे एवं उनके नाम का एक पौधा अवश्य लगायेंगे, जो वलिदान एवं सहास राष्ट्र प्रेमियों में देखने को मिलता है। उसकी तुलना और किसी भी चीज से नहीं की जा सकती। आज इस दिन हम उन हजारों लोगों को श्रद्धाजंली अर्पित करेंगे। जिन्होंने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
ग्राम पंचायत थरा में महिलाओं ने कलश रखकर निकाली तिरंगा यात्रा
शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी-मेरा देश के तहत महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इसके साथ ही उन्होंने तिरंगा लेकर पूरे गांव में इस प्रकार का संदेश दिया, कि प्रत्येक पंचायत से मिट्टी लेकर जनपद पर एकत्रित होगी। इसके बाद जनपद से मिट्टी एकत्रित करके जिला मुख्यालय पर एकत्रित की जायेगी। इसके बाद 30 अगस्त तक यह माटी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम के लिये पहुंचाई जायेगी।
मुरैना जिले में 23 हजार 475 पौधरोपण किये
अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
जिले की 478 ग्राम पंचायत, 313 वसुधा वाटिका में लगाये पौधे
कलेक्टर के निर्देश पर जिले की 478 और 313 वसुधा वाटिका में 23 हजार 475 पौधरोपण बुधवार को किया गया। जिसमें अम्बाह जनपद की 55 पंचायतों, 45 वसुधा वाटिका में 2 हजार 625, जौरा जनपद की 70 पंचायतों और 49 वसुधा वाटिकाओं में 3 हजार 675, कैलारस जनपद की 65 पंचायतों, 55 वसुधा वाटिकाओं में 4 हजार 125, मुरैना जनपद की 106 पंचायतों, 49 वसुधा वाटिका में 3 हजार 675, पहाडगढ़ जनपद की 64 पंचायतों, 48 वसुधा वाटिका में 3 हजार 600, पोरसा जनपद की 53 पंचायतों, 32 वसुधा वाटिकाओं में 2 हजार 400, सबलगढ़ जनपद की 65 पंचायतों और 45 वसुधा वाटिका में 3 हजार 375 पौधे लगाये।
जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओ के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
मुरैना 09 अगस्त 2023/राष्ट्रीय बैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओ के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बैक्टर जनित रोग बीमारियां डेगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि रोगों के लक्षण बचाव एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में एनसीडी कार्यक्रम गर्भवती पंजीयन हाईरिस्क महिलाओं की जांच एवं परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं मातृ मृत्यु आदि राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डॉ. शर्मा ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में जिला मातृ एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद बसंल, डॉ महेन्द्र सिंह यादव, डॉ चंन्द्रकांत दुबे उपस्थित थे।
ग्वालियर-चंबल संभाग में 814 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
वाहन डीलरो ने आगे बढ़कर सहयोग की अनुकरणीय पहल
स्मार्ट फोन, हेलमेट, फ्री एसेसरी भी मिलेगी
मुरैना 09 अगस्त 2023/प्रदेश में हाई सेकेन्डरी स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को को ई-स्कूटी, आईसीई स्कूटी (मोटरराईज्ड) प्रदान करने की योजना राज शासन द्वारा सत्र 2022-23 द्वितीय वर्ष 2023-24 में लागू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्वालियर एवं मुरैना जिले में वाहन डीलरों ने योजना में अपनी ओर से सहयोग करने की अनुकरणीय पहल की है। कपिल टीवीएस डीलर ने एक साल के लिए फ्री लाइब्रेरी की सुविधा, ओकाया डीलर द्वारा बच्चियों को स्मार्ट फोन, गरिमा टीवीएस डीलर द्वारा 2800 रूपये के डिस्काउंट के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देने की सहमति दी है। इसके साथ ही डीलर एस एस मोटर्स द्वारा सभी बच्चियों के वाहन में फ्री एसेसरी और हेलमेट उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इसी प्रकार मुरैना के डीलर ने स्मार्ट फोन उपलब्ध करने की सहमति प्रदान की है।
ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्कूटी वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कराया जावे। ग्वालियर-चंबल संभाग में 814 छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कराया जावेगा। कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि पात्र सभी विद्यार्थियों के ड्रायविंग लाइसेंस पहले से तैयार करा लिए जावे। इसके साथ ही डीलरों के साथ बैठक कर वाहनों की उपलब्धता सहित 23 अगस्त को सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान की योजना सुनिश्चित की जावे। योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग के 814 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिलाया जावेगा। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 102, शिवपुरी में 127, गुना में 91, अशोकनगर में 57 तथा दतिया में 68 विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। चंबल संभाग के मुरैना में 163, भिण्ड में 135 तथा श्योपुर में 31 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक वर्चुअल जुड़े हुये थे।