जनहितैषी योजनाओं से मप्र में फिर बनेगी भाजपा सरकार: वेदप्रकाश




-बूथ कार्यकर्ताओं की चुनाव में होगी अहम भूमिका: ऐंदल

-सुमावली विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

मुरैना, 9 अगस्त। मध्यप्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकारों ने समाज के सभी वर्गों के लिए जनहितैषी योजनाएं शुरू कीं है। कार्यकर्ता इन योजनाओं से जन-जन को अवगत कराएं और हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य करें। सरकार की यही योजनाएं मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगी। 

यह बात, भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक वेदप्रकाश शर्मा ने कहीं। श्री शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को सुमावली विधानसभा के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन जौरा रोड स्थित दुबे मैरिज गार्डन में हुआ। 

सम्मेलन में एमपी एग्रो चेयरमैन ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता निष्ठावान और जुझारू है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी। श्री कंषाना ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताएं और योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से निरंतर संपर्क और संवाद बनाकर रखें। 

सम्मेलन में मप्र बीज विकास निगम के अध्यक्ष महेन्द्र यादव, जिला प्रभारी जयसिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। सम्मेलन में विक्रम बुंदेला, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, नागेन्द्र तिवारी, रामनरेश शर्मा, जनपद मुरैना अध्यक्ष मोहर सिंह कंषाना, नरेन्द्र सिकरवार, सुमावली विस के विस्तारक रविन्द्र जाट, श्रीवल्लभ डण्डौतिया, इंद्रजीत यादव, बृजकिशोर डण्डौतिया, दिलीप मिश्रा, सोनू सिकरवार, राजपाल यादव, अजीत गुर्जर, अनार सिंह कुशवाह, उमा राजपूत, अशोक शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, गजेन्द्र परमार, पान सिंह बघेल, धारासिंह कुशवाह, मानसिंह राजपूत, बदन सिंह यादव सहित हजारों की संख्या में सुमावली विधानसभा के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर