संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान दल का निगम आयुक्त ने फुल माला पहनाकर किया स्वागत

चित्र
                          मुरैना। विधानसभा निर्वाचन 2023 का निर्वाचन संपन्न कराने आए मतदान दल का स्वागत नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा मतदान क्रमांक 83 एवं 84 नगर निगम कार्यालय पर सभी मतदान दल के कर्मचारियों का स्वागत फूल माला पहनकर निगम  आयुक्त द्वारा   स्वागत किया गया  मतदान दल के सभी कर्मचारियों  द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा पहला अवसर है जब किसी अधिकारी ने  हमें मतदान के दौरान फूलमाला पहनकर इतना सम्मान दिया है ।

आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाता को मिलेगी विशेष सुविधाएं

चित्र
गरीय क्षेत्र में एक दर्जन आदर्श मतदान केंद्र किए स्थापित  मुरैना । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में  एक दर्जन से अधिक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नगरी क्षेत्र में कुल 13 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए इन आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर बच्चों के लिए खिलौने घर मतदाताओं के लिए वेटिंग हॉल  भी तैयार किया गया है आदर्श मतदान केंद्र के प्रभारी रहीम चौहान ने  बताया कि आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि उन्हें मतदान करने में कोई असुविधा ना हो।

भगवान महावीर के पथ पर चलकर ही विश्व शांति जन कल्याण संभव: जैन संत विणुन सागर

चित्र
अम्बाह/मुरैना/ शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर। विश्व वंदनीय तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर परेड चौराहा स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन संत विगुण सागर जी महाराज एवं शुचि दीदी के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा अर्चना एवं अभिषेक कर विधान का आयोजन किया गया इस विधान में विश्व शांति जन कल्याण की कामना के लिए भगवान को अर्घ्य समर्पित किए गए आयोजन में बोलते हुए जैन संत विणुन सागर जी महाराज ने कहा कि जियो और जीने का संदेश लेकर भगवान महावीर इस दुनिया में आये जिन्होंने विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया। आने वाले समय में इस पृथ्वी पर जीवन तभी सुरक्षित होगा जब हम भगवान महावीर के संदेशों को मानेगे और उन पर चलने का प्रण लेंगे उन्होंने बताया कि आने वाला नया वर्ष भगवान महावीर के 2550 वांनिर्वाण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा। इस अवसर पर शुचि दीदी ने कहा की भारत शांति चाहने वाला देश है हम सब भगवान महावीर के बताये रास्ते पर चलकर पूरे विश्व में शांति लाना चाहते है उन्होंने कहा कि  आज पूरे विश्व में शांति की जरूरत है और भगवान महावीर के संदेश से अच्छा कुछ नही...

भाजपा सरकार के राज में अधिकारी निरंकुश, सरकारी विभागों में मची लूटपाट: दिनेश गुर्जर

चित्र
  मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । सोमवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने नगरीय क्षेत्र के वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं एवं आम जनता के साथ खुलेआम लूटपाट की जा रही है ! बिना रिश्वत के कहीं कोई काम नहीं हो रहा, ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को विजई बनाएं और कमलनाथ को चुने, जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे ! कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार की सुबह शहर के वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा तथा इसके बाद वह ग्रामीण क्षेत्र में निकल गए और आधा दर्जन से अधिक गांव में पहुंचकर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं संबोधित की ! उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे उन्हें निभाया है और इस बार कमलनाथ सरकार बनेगी तो फिर से सभी वायदे पूरे किए जाएंगे ! उन्होंने संकल्प पत्र में दी गई गारंटीयों की भी जानकारी लोगों को दी और कांग्रेस को जिताने की ...

भाजपा कुटिलता पूर्वक अफवाह फैला रही है सावधान रहें रविंद्र सिंह तोमर

चित्र
   मुरेना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । दिमनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रविन्द सिंह तोमर ने अपनी वीडियो के माध्यम से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कुटिलता पूर्वक अपवाह फैलाने का काम कर रही है जबकि जनता का प्यार और दुलार हमको मिल रहा है मैंने पिछले कई सालों से जनता के बीच रहकर विधायकी  की है जनता मुझे अपना रही है मेरी जीत सुनिश्चित हो रही है इसलिए भाजपा अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रम में डालना चाहती है उन्होंने कहा मतदाता सावधान रहें किसी के भ्रम में न फंसे और उन लोगों को भी आगाह करना चाहता हूं जो भ्रम फैला रहे हैं राजनीति की तरह राजनीति करें छल प्रपंच से चुनाव नहीं लड़ा जाता  चुनाव जनता के हाथ पर है जनता पर विश्वास रखें उल्टी सीधी अफवाह फैला करके मतदाता को भ्रम में ना डालें पहले भी यह कहा गया कि रविन्द सिंह तोमर बाहर के हैं जीतकर चले जाएंगे अब यह कहा जा रहा है रविंद्र सिंह तोमर प्रचार नहीं कर रहे हैं रविन्द सिंह तोमर जनता के बीच जो कहते हैं वो करते हैं कभी भी ऐसा मौका नहीं मिलेगा जो मैं जनता से कहकर फिर नकार दूं इसलिए आपसे कह रहा हूं आप किसी भी प्रकार के भ्रम ...

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

चित्र
मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । (13.11.2023)। मुरैना भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्राम बमरौली में फूलों से भव्य स्वागत किया गया। सांगोली, हुराई का पुरा, परीक्षा, टीन का पुरा, पुर पढ़ावली पुर पढ़ावली,  टोडे का पुरा, बरहावली, ऐंती आदि गांव में भी ग्रामीणों ने लड्डू, केलों से तुलादान किया। श्री कंषाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो क्षेत्र के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान ग्रामीणों ने रघुराज सिंह कंषाना के समर्थन में मतदान करने की बात कहते हुये नारे लगाये। श्री कंषाना जी ने ग्रामीणों से जीत का आशीर्वाद लेते हुये भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित जनहितैषाी, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुये मतदान के दिन कमल के फूल के निशान पर वटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर हरिमोहन नेकडी, मंगल सरपंच दोरावली, अंकित कंषाना, राजवीर सिंह गुर्जर बमरोली,  राधे गुर्जर, एंदल, श्यामवीर, नत्थी सिंह गुर्जर एडवोकेट, रामलखन कंषाना, जीतेन्द्र गुर्जर लभनपुरा, शिवराम कंषाना, कल्लू तोमर परीक्षा, होलु गुर्जर वित्तोली, योगेंद्र गुर्ज...

मतदाता बीच पहुंचकर त्यौहार मनाऐं कार्यकर्ता: वीडी शर्मा

चित्र
मुरैना/ शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर (11.11.2023)। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर जी एवं माननीय वीडी शर्मा जी उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन शाम 6 बजे किया की शाम राधिक राधिका पैलेस में आयोजित की गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, केदार सिंह यादव, गिर्राज डण्डौतिया, रामनरेश शर्मा, अनिल गोयल अल्ली, अमरसिंह डण्डौतिया, नारायण हरि गुप्ता, राकेश गर्ग, धर्मेन्द्र जैन एड0, पंकज माहेश्वरी, तुलसीदास सिंघल, गिर्राज अग्रवाल, कमलेश बंसल, संजय शर्मा, डॉ0 केके गुप्ता, डॉ0 अशोक गुप्ता, डॉ0 केएन मिश्रा, राजेन्द्र गोयल, श्रीबल्लभ डण्डौतिया, हमीर सिंह पटेल, अशोक अर्गल, मनमोहन शर्मा, अनूप जैन, नितिन गुप्ता, सोनू शर्मा, चारूकृष्ण डण्डौतिया, राजेन्द गोयल, देवीराम उपाध्याय, भावना जालौन मंचासीन रहे।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये प्रदेश के साथ-साथ क्षेत्र में भाजपा को जिताना जरूरी है। जब प्रदेश व क्षेत्र में एक ही पार्टी होती है, तो विकास डबल गति से होता है। रघुराज सिंह कंषाना जी ने विधायक ना होते हुये ...