जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । (13.11.2023)। मुरैना भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्राम बमरौली में फूलों से भव्य स्वागत किया गया। सांगोली, हुराई का पुरा, परीक्षा, टीन का पुरा, पुर पढ़ावली पुर पढ़ावली, टोडे का पुरा, बरहावली, ऐंती आदि गांव में भी ग्रामीणों ने लड्डू, केलों से तुलादान किया। श्री कंषाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो क्षेत्र के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान ग्रामीणों ने रघुराज सिंह कंषाना के समर्थन में मतदान करने की बात कहते हुये नारे लगाये। श्री कंषाना जी ने ग्रामीणों से जीत का आशीर्वाद लेते हुये भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित जनहितैषाी, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुये मतदान के दिन कमल के फूल के निशान पर वटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर हरिमोहन नेकडी, मंगल सरपंच दोरावली, अंकित कंषाना, राजवीर सिंह गुर्जर बमरोली, राधे गुर्जर, एंदल, श्यामवीर, नत्थी सिंह गुर्जर एडवोकेट, रामलखन कंषाना, जीतेन्द्र गुर्जर लभनपुरा, शिवराम कंषाना, कल्लू तोमर परीक्षा, होलु गुर्जर वित्तोली, योगेंद्र गुर्जर दीखतपुरा, भूरा हर्षाना मदनबसई, प्रदीप कंषाना बरहावली, पंजाब हर्षाना सरपंच, लल्ला रियाना, भारत गुर्जर, लल्ला घुरैया, रामनिवास यादव, अजय हर्षाना, कल्ली चंदीला, बंटी खटाना आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा समर्थक सम्मिलित रहे।