भाजपा कुटिलता पूर्वक अफवाह फैला रही है सावधान रहें रविंद्र सिंह तोमर
मुरेना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । दिमनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रविन्द सिंह तोमर ने अपनी वीडियो के माध्यम से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कुटिलता पूर्वक अपवाह फैलाने का काम कर रही है जबकि जनता का प्यार और दुलार हमको मिल रहा है मैंने पिछले कई सालों से जनता के बीच रहकर विधायकी की है जनता मुझे अपना रही है मेरी जीत सुनिश्चित हो रही है इसलिए भाजपा अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रम में डालना चाहती है उन्होंने कहा मतदाता सावधान रहें किसी के भ्रम में न फंसे और उन लोगों को भी आगाह करना चाहता हूं जो भ्रम फैला रहे हैं राजनीति की तरह राजनीति करें छल प्रपंच से चुनाव नहीं लड़ा जाता चुनाव जनता के हाथ पर है जनता पर विश्वास रखें उल्टी सीधी अफवाह फैला करके मतदाता को भ्रम में ना डालें पहले भी यह कहा गया कि रविन्द सिंह तोमर बाहर के हैं जीतकर चले जाएंगे अब यह कहा जा रहा है रविंद्र सिंह तोमर प्रचार नहीं कर रहे हैं रविन्द सिंह तोमर जनता के बीच जो कहते हैं वो करते हैं कभी भी ऐसा मौका नहीं मिलेगा जो मैं जनता से कहकर फिर नकार दूं इसलिए आपसे कह रहा हूं आप किसी भी प्रकार के भ्रम और अफवाहों मैं न आवै कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें इन फर्जी और धोखेबाजों को यहां से खदेडें इसदोरान रविन्द्र सिंह तोमर नेग्राम रसीलपुर सहरईन का पुरा चोरपुराशम्भुपुरा बुद्धा का पुरा बरीपुर अजनोधा डोंगरपुर लोधा नरिहाई का पुरा दतहराभ बूती शाला चंदूपुरा भटपुरा तिवारी पुरा खेरिया खेरा का पुरा महेवा पुरा मैं जन संपर्क किया जहां लोगों ने रविन्द तोमर का भाव भी ना स्वागत किया।