भाजपा सरकार के राज में अधिकारी निरंकुश, सरकारी विभागों में मची लूटपाट: दिनेश गुर्जर
मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । सोमवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने नगरीय क्षेत्र के वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं एवं आम जनता के साथ खुलेआम लूटपाट की जा रही है ! बिना रिश्वत के कहीं कोई काम नहीं हो रहा, ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को विजई बनाएं और कमलनाथ को चुने, जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे !
कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार की सुबह शहर के वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा तथा इसके बाद वह ग्रामीण क्षेत्र में निकल गए और आधा दर्जन से अधिक गांव में पहुंचकर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं संबोधित की ! उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे उन्हें निभाया है और इस बार कमलनाथ सरकार बनेगी तो फिर से सभी वायदे पूरे किए जाएंगे ! उन्होंने संकल्प पत्र में दी गई गारंटीयों की भी जानकारी लोगों को दी और कांग्रेस को जिताने की अपील की ! कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानमौर गाँव,कलीदे का पुरा,बुद्धिपुरा, नयागांव ,दौलसा,छोटा गोवरा,रामदयाल का पुरा,राजाराम का पुरा,बड़ा पुरा,चक गोवरा,प्रतापपुरा पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं देर रात्रि को नगरीय क्षेत्र में बैठकों का दौर चलता रहा !