बालिका जन्मोत्सव हर घर में हो प्रारंभ-रणवीर गोयल
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के जिला अध्यक्ष रणवीर गोयल द्वारा अपने जन्म दिवस को बालिका जन्मोत्सव के रूप में मनाते हुए उन्होने जिला चिकित्सालय मुरैना में जन्मी सभी बालिकाओं को पोशाक वितरण कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की एवं उनकी माताओं को अपने घर पहुंचने पर बालिका जन्म उत्सव मनाने हेतु प्रेरित उन्होंने कहा कि समाज में आम तोर पर बेटे के जन्म पर उत्सव मनाने की कुप्रथा एवं परंपरा चली आ रही है जिसे हम सबको मिलकर समाप्त करने की जरूरत है क्योंकि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है,जिस प्रकार हम बेटे के जन्म पर मिठाइयां वितरण कर उनके जन्मोत्सव मानते हैं उसी प्रकार बेटियों के जन्म पर हर-घर में उत्सव मनाना चाहिए इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को छ माह तक बेटियों का ख्याल रखते हुए अपना दूध पिलाने हेतु समझाया, इस अवसर पर आर एम ओ डॉ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर, उप प्रबंधक रविन्द्र प्रजापति, मेट्रन श्रीमती मीना डैकाटे,मैटरनिटी इंचार्ज श्रीमती उषा तोमर, अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष दिनेश जाटव, उपाध्यक्ष महेश दौनेरिया, संदीप सेंगर, सचिव बीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेश सोलंकी, समाज सेवी प्रीतम सिंह उमरिया, कप्तान सिंह प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।