एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर
प्रा.स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर सी एच ओ को दिया एचआईवी एड्स का प्रशिक्षण
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। सघन जागरूकता अभियान के तहत आईसीटीसी सिविल हॉस्पिटल जोरा के परामर्शदाता संदीप सेंगर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर एचआईवी एड्स के प्रति स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ,एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ के मेडिकल ऑफिसर डॉ दुष्यंत वर्मा, डॉ प्रतिपाल सिंह,एम पी एस रामनिवास कुशवाह, एन एम ए कमलेश कुमार श्रीवास्तव, दीनदयाल शर्मा लैब टेक्नीशियन उमाकांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। इन के अलावा सी एच ओ शीतल पवार, आशीष शर्मा, विद्या भारती, इमरान खान नरेंद्र बांदिल, ए एन एम शारदा अगिनहोत्री,सुनीता मांझी, कृष्णा कुशवाहा,आरती राठौर, सुनीता माहोर, नर्सिंग आफिसर अल्का बंसोड़ आदि ए एन एम व आशा सहयोगिनी आदि लोग मौजूद रहे। प्रशिक्षण में डॉ दुष्यंत वर्मा ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी के बारे में जानकारी दें साथ ही उन्हें जांच कराने हेतु प्रेरित कर सभी सीएओ एच आई वी की जांच करें एवं रिएक्टिव क्लाइंट को आई सी टी सी पर भेजे। प्रशिक्षण में परामर्शदाता संदीप सेंगर द्वारा एचआईवी संक्रमण होने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं उन्होंने कहा कि जो लोग किसी भी कारण वस एच आई वी से संक्रमित हो चुके हैं उन के साथ हम सभी लोग प्यार ओर सम्मान का व्यवहार करें तथा दूसरो को भी समझाएं ताकि वे लोग भी सामने आकर एच आई वी एड्स नियंत्रण में सहयोग कर सकें हमारे प्यार ओर सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार से उन्हें सहारा मिलेगा ओर वे लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। प्रशिक्षण सिफीलिस, हेपेटाइटिस बी, टीवी, कुष्ठ,मलेरिया आदि के बारे में भी उपस्थित एन एम ए व आदि के द्वारा जागरूक कर प्रशिक्षित किया गया।