जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर।आज दिनांक 09,0924 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ पदमेश उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ,डॉ आनंद बंसल डी एच ओ 01 डी पी एम एस पी श्री वास्तव ,व डॉ गजेन्द्र सिंह तोमर सिविल सर्जन सहायक प्रबंधक रविन्द्र सिंह के डिप्टी मीडिया ऑफिसर रामलली  आदि द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरण कर शुभारंभ किया जिसमें डॉ गीतांजलि डन्डौतिया महिला रोग विशेषज्ञ डॉ हिमानी द्वारा महिलाओं का परीक्षण किया नर्सिंग ऑफिसर निलोफर द्वारा 77  गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जिसमें 63 ए एन सी डॉ गजेन्द्र सिंह कुशवाह स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 85 अल्ट्रासाउंड किये 12 बाहर हेतु कूपन दिये कुल 72 महिलाओं की सोनोग्राफी की गई 02 को ब्लड चढ़ाया गया 14 महिलाओं को आयरन सूक्रोज लगाये गये शिल्पी गुप्ता द्वारा 60 महिलाओं की एचआईवी और बीडीआर एल 60 की गई हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित किया  ब्लडप्रेशर, जीडीएम 12 वजन, लम्बाई आदि के अनुसार स्वास्थ्य शिक्षा दी गई मां और बच्चे के बारे में खतरे के चिन्ह व लक्षण बताए और सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर