आगरा में आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में निगम आयुक्त ने की सहभागिता
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन आगरा में 9 सितंबर एवं 10 सितंबर 2024 दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त राष्ट्रीय चिंतन शिविर में नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने सहभागिता की श्री धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय चिंतन शिविर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग वरिष्ठ नागरिक मद्यपान और मादक द्रव्य के सेवन से पीड़ित ट्रांसजेंडर व्यक्तियों भिक्षु घुमक्कड़ आदि व्यक्तियों एवं समाज के पिछड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है चिंतन शिविर में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए एवं सभी प्रतिनिधियों द्वारा राज्य में आयोजित गतिविधियों के बारे में प्रेजेंटेशन भी दिया जा रहा है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है चिंतन शिविर में मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री नारायण कुशवाह सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गण एवं भारत सरकार के मंत्रियों ने भी सहभागिता की चिंतन शिविर में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान भी मौजूद रहे।